घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने पर 40 वर्षीय पड़ोसी की हत्या, जमीन पर पटककर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 04:41 PM2021-12-09T16:41:05+5:302021-12-09T16:42:01+5:30

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार गुन्नार के रूप में हुई है। वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठकर रिकॉर्डर पर गाने सुन रहा था।

Mumbai 40-year old neighbor murdered playing loud music outside house slammed to the ground | घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने पर 40 वर्षीय पड़ोसी की हत्या, जमीन पर पटककर मारा

गुन्नार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Highlightsसैफ अली चांद अली शेख (25) ने उससे आवाज कम करने के लिये कहा, लेकिन गुन्नार ने इससे इनकार कर दिया।अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित रूप से गुन्नार पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया। बहुत खून बह जाने से गुन्नार बेहोश हो गया।

मुंबई: मुंबई में एक व्यक्ति ने घर के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने और आवाज कम करने से इनकार करने पर 40 वर्षीय पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना बुधवार रात मालवानी इलाके के अंबुजवाड़ी मोहल्ले में हुई।

 

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार गुन्नार के रूप में हुई है। वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठकर रिकॉर्डर पर गाने सुन रहा था। गुन्नार के पड़ोसी सैफ अली चांद अली शेख (25) ने उससे आवाज कम करने के लिये कहा, लेकिन गुन्नार ने इससे इनकार कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि शेख ने कथित रूप से गुन्नार पर हमला कर उसे जमीन पर पटक दिया। बहुत खून बह जाने से गुन्नार बेहोश हो गया। गुन्नार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

तेलंगाना में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन की हत्या

तेलंगाना के निजामाबाद जिले में पंजाब के दो व्यक्तियों समेत तीन लोगों की हत्या की खबर है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार आधी रात को डिचपल्ली मंडल में एक शेड में हुई। पुलिस ने कहा कि तीनों हार्वेस्टर मेकैनिक थे और 28-35 साल की उम्र के थे जिनकी अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। निजामाबाद पुलिस आयुक्त कार्तिकेय ने कहा कि मृतकों में से दो पंजाब के रहने वाले थे और एक अन्य तेलंगाना के संगरेड्डी जिले का निवासी था। उन्होंने कहा कि तीनों पर हथौड़े से हमला किया गया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष दल बनाया गया है।

Web Title: Mumbai 40-year old neighbor murdered playing loud music outside house slammed to the ground

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे