नवादाः चुनाव प्रचार गाड़ी पलटने से चार बच्चों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, डीजे के कारण बच्चे चढ़ गए थे

By एस पी सिन्हा | Published: October 18, 2021 07:23 PM2021-10-18T19:23:27+5:302021-10-18T19:24:59+5:30

बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया गांव का मामला है. 20 अक्टूबर को यहां वोट डाले जाएंगे.

mukhiya election Nawada Four children killed five seriously injured overturning election campaign children climbed DJ bihar patna | नवादाः चुनाव प्रचार गाड़ी पलटने से चार बच्चों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, डीजे के कारण बच्चे चढ़ गए थे

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली.

Highlightsहादसे में चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.बच्चों का शोर और चीख-पुकार मच गई.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटनाः बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया गांव के नजदीक चुनाव प्रचार वाहन पलट जाने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

 

घायल सभी बच्चों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चे चुनाव प्रचार की गाडी में सवार थे, तभी अचानक अनियंत्रित होकर चुनाव प्रचार गाडी पलट गई और यह बडा हादसा हो गया. घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

घटना का पुष्टि करते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चे चुनाव प्रचार की गाडी में सवार थे तभी अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई और यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि पंचायत समिति के उम्मीदवार निर्मला कुमारी की चुनाव प्रचार वाहन घूम रही थी. वाहन के साथ ही वह घूम-घूम कर प्रचार कर रही थी. तभी तेज बारिश के कारण कीचड़ की वजह से अचानक गाड़ी पलटी मार दी. जबतक कोई कुछ समझ पाता, वहां बच्चों का शोर और चीख-पुकार मच गई. हादसे में चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाका में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि डीजे लगा प्रचार वाहन गांव के पास पहुंची तो काफी संख्या में बच्चे उस पर चढ़ गए. तभी गाड़ी पानी भरे गड्डे में पलट गई. जिससे 4 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिजन काफी आक्रोशित हैं. इस प्रखंड में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था.

20 अक्टूबर को यहां वोट डाले जाएंगे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. मृतकों में लेदहा पंचायत के उपेंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार, नवल पंडित के पुत्र सचिन कुमार, उदय रावत के पुत्र राजा कुमार और स्वागत पासवान के पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Web Title: mukhiya election Nawada Four children killed five seriously injured overturning election campaign children climbed DJ bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे