मध्य प्रदेश: प्लाटून कमांडर ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, 6 दिन बाद होने वाली थी शादी

By बृजेश परमार | Published: May 14, 2020 06:47 AM2020-05-14T06:47:07+5:302020-05-14T06:47:07+5:30

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उनके साथ के अन्य लोगों से बातचीत में यह तथ्य सामने आया कि मृतक शादी/प्रेम प्रसंग के कारण मानसिक तनाव में था। इस बात को उसने अपने साथियों को बताया था।

MP: Platoon commander shot himself with service pistol, was to be married after 6 days | मध्य प्रदेश: प्लाटून कमांडर ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, 6 दिन बाद होने वाली थी शादी

प्लाटून कमांडर प्रदीप वैद्य ने सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Highlightsमध्य प्रदेश के देवास रोड स्थित पुलिस लाईन के विक्रमादित्य बैरक में सब इंस्पेक्टर (प्लाटून कमांडर) प्रदीप वैद्य ने सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से सागर जिले का निवासी था एवं एसएएफ की 15वीं बटालियन में इंदौर में तैनात था। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। 

मध्य प्रदेश के देवास रोड स्थित पुलिस लाईन के विक्रमादित्य बैरक में सब इंस्पेक्टर (प्लाटून कमांडर) प्रदीप वैद्य ने सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से सागर जिले का निवासी था एवं एसएएफ की 15वीं बटालियन में इंदौर में तैनात था। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमरेन्द्र सिंह के अनुसार थाना माधवनगर अंतर्गत पुलिस लाइन के विक्रमादित्य बैरक में  31 वर्षीय प्लाटून कमांडर दीपक वैघ रह रहा था। मार्च में ही वह उज्‍जैन आया था। एसएएफ की 15वीं बटालियन की कंपनी पूर्व से उज्जैन आवंटित है।

उप निरीक्षक एसएएफ ने प्रथम दृष्ट्या अपनी सर्विस पिस्टल से सिर में दाई तरफ से गोली मारकर बीती रात आत्महत्या कर ली। उसका कमरा अन्दर से बंद था। थाना माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उनके साथ के अन्य लोगों से बातचीत में यह तथ्य सामने आया कि मृतक शादी/प्रेम प्रसंग के कारण मानसिक तनाव में था। इस बात को उसने अपने साथियों को बताया था। जिस पर साथ के कंपनी के लोगों ने उन्हें समझाया था।

उनके साथियों के अनुसार 6 दिन बाद 19 मई को उनकी शादी होने वाली थी। घटना की जानकारी लगते ही एसपी मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को फोन करके घटना के बारे में बता दिया गया है।

Web Title: MP: Platoon commander shot himself with service pistol, was to be married after 6 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे