Motihari: दो लड़कियों के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों और गांव वालों ने लाठी-डंडे से किया हमला, एसआई सोनू कुमार का सिर फूटा और होमगार्ड जवान घायल

By एस पी सिन्हा | Published: November 1, 2024 05:06 PM2024-11-01T17:06:32+5:302024-11-01T17:07:45+5:30

Motihari: पुलिस टीम पर परिजनों और गांव वालों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और सिर भी फट गया है।

Motihari police team arrived arrest accused kidnapp 2 girls attack family member villagers SI Sonu Kumar head burst Home Guard jawan Munna Paswan injured see video | Motihari: दो लड़कियों के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों और गांव वालों ने लाठी-डंडे से किया हमला, एसआई सोनू कुमार का सिर फूटा और होमगार्ड जवान घायल

file photo

Highlightsएसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।एसपी का दावा है कि किसी भी हालत में खोज कर ही दम लेंगे।

Motihari:बिहार में पुलिस पर हमले का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाने इलाके के पूर्वी सरिया पंचायत में दो लड़कियों के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर परिजनों और गांव वालों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और सिर भी फट गया है। बचाव में जब पुलिस वालों ने सरकारी पिस्टल निकाली तो उसे लोग छीनने की कोशिश करने लगे। पुलिस वालों ने जब विरोध किया तब पिस्टल छीनने में सफलता लोगों को नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। एसपी का दावा है कि किसी भी हालत में वो अपहर्ता को खोज कर ही दम लेंगे।

 

उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी पुलिस पर हमला किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस पर हमला करने वालों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस टीम पर किए गए हमले से कई जवानों के सिर फट गए और वो बुरी तरह घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अपहर्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बताया जाता है कि पुलिस इस गांव के शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने गई थी, जिस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है। लेकिन, युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस की जमकर पिटाई कर दी जिसमें एसआई सोनू कुमार का सिर फूट गया। वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार पहाड़पुर में दो लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 पहुंची थी, जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। लेकिन, युवक का गिरफ्तार होना उनके परिजनों को अच्छा नहीं लगा।

इसलिए परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। बता दें कि हाल के दिनों में पुलिस टीम पर हमले का दौर तेज हो गया है। अररिया जिले में पुलिस पर तीर से हमला कर दिया गया था, जिसमें एक महिला एसआई के चेहरे में तीर घुस गया था। वहीं पटना में पुलिस टीम की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए गए थे। ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं।

Web Title: Motihari police team arrived arrest accused kidnapp 2 girls attack family member villagers SI Sonu Kumar head burst Home Guard jawan Munna Paswan injured see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे