मोतिहारीः 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह अरेस्ट, एनआईए ने धर दबोचा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 12, 2025 15:19 IST2025-05-12T15:19:00+5:302025-05-12T15:19:50+5:30

Motihari: पकड़े गए आतंकी से एनआईए के अलावा रॉ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

Motihari Notorious Khalistani terrorist Kashmir Singh Galwadi alias Balbir Singh carrying reward Rs 10 lakh, arrested by NIA bihar police punjab | मोतिहारीः 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह अरेस्ट, एनआईए ने धर दबोचा

file photo

Highlightsपंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का बेटा है। आतंकी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। टीम गुप्त जगह पर खालिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।

Motihari:बिहार के मोतिहारी से एनआईए ने 10 लाख के इनामी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह को धर दबोचा है। खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम सदर अस्पताल पहुंची, जहां उसका मेडिकल कराया गया। उसके बाद उसको अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम अब खालिस्तानी आतंकी बलवीर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर चंडीगढ़ चली गई है। वह पंजाब के लुधियाना निवासी हरि सिंह का बेटा है। पकड़े गए आतंकी से एनआईए के अलावा रॉ और आईबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

आतंकी से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को एनआईए टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम गुप्त जगह पर खालिस्तानी आतंकवादी से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी गलवड्डी साल 2016 में पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए 6 अपराधियों में शामिल था। यह मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमले का मुख्य आरोपी भी है। गिरफ्तार आतंकी न सिर्फ आपराधिक साजिशों में शामिल था बल्कि आतंकी नेटवर्क पनाह देने, रसद सहायता और फंडिंग भी मुहैया कराता था।

एनआईए की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकी के बैंक एकाउंट में करोड़ों के ट्रांजेक्शन के सबूत एजेंसियों के हाथ लगे हैं। इतना ही नहीं कश्मीर सिंह उर्फ बलवीर सिंह के नेपाल में आधा दर्जन से ज्यादा बैंक एकाउंट हैं।

सूत्रों की मानें तो अमेरिका सहित अन्य जगहों से बलवीर के एकाउंट में खालिस्तान के नाम पर करोड़ो रुपये की फंडिंग हुई है। फंडिंग के करोड़ों रुपए को बलवीर सिंह ने कहां भेजा? नेपाल में बलवीर के कौन कौन मददगार हैं? इन तमाम सवालों का जवाब सुरक्षा एजेंसी जानने में लगी हुई है।

बता दें कि एनआईए ने 20 अगस्त 2022 को केस नंबर-आरसी37/2022/एनआईए/डीएलआई के तहत एनआईए थाना दिल्ली में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कई एजेंसियों का नाम भी बताया है, जिनसे उसे मदद मिल रही थी।

पूछताछ में मिले अहम जानकारी के बाद खुफिया एजेंसी ने नेपाल और भारत मे बैठे मददगारों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनकी सघन जांच एनआईए कर रही है।

Web Title: Motihari Notorious Khalistani terrorist Kashmir Singh Galwadi alias Balbir Singh carrying reward Rs 10 lakh, arrested by NIA bihar police punjab

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे