मोतिहारीः एनआईए ने की कार्रवाई, पीएफआई सरगना समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 4, 2023 04:23 PM2023-02-04T16:23:08+5:302023-02-04T16:24:11+5:30

गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

Motihari NIA takes action interrogating 8 people PFI Riaz Maroof kingpin in custody threatened blow up Shriram temple bihar police | मोतिहारीः एनआईए ने की कार्रवाई, पीएफआई सरगना समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है।

Highlightsएनआईए ने पीएफआई से जुड़े करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया है।चकिया व मेहसी में छापेमारी कर पीएफआई के संदिग्धों को हिरासत में लिया है।पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है।

पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई सरगना समेत 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो जारी कर कहा था कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद नहीं तो श्रीराम मंदिर भी नहीं होने की बात की थी। साथ ही उन लोगों ने श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।

 

मामला सामने आते ही एनआईएपटना की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग छापामारी कर इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में पीएफआई सरगना रियाज मारूफ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रेयाज मारूफ का नाम पिछले दिनों पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई के ट्रेनिंग सेन्टर चलाने के खुलासा में सामने आया था, जिसके बाद एनआईए की पटना लखनऊ और दिल्ली की टीम ने चकिया के कुंअवा गांव में छापामारी किया था। लेकिन रेयाज मारूफ हत्थे नहीं आया था।

एनआइए और जिला पुलिस ने शनिवार को जिले के चकिया व मेहसी में छापेमारी कर पीएफआई के संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी और पुलिस अलग-अलग थानों में सघन पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है।

जिसके बाद एनआईए आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए ने मामले में जिला पुलिस से सहयोग मांगा था। किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका कारण बताना मुश्किल है। वहीं हिरासत में लिए गए तीनों का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है। बताया जा रहा है कि पूर्वी चम्पारण का चकिया देशविरोधी ताकतों का शरणस्थली बनाता जा रहा है।

हिंदुओ के आस्था और देश की समृद्धि का प्रतीक बने अयोध्या के निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश का चकिया के कुंअवा गांव में रचने का खुलासा हुआ है। एनआईए को मिली सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह टीम मोतिहारी पहुंची और यहां आने के साथ स्थानीय पुलिस के साथ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू की गई।

इस क्रम में चकिया नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ के राज्य सचिव रेयाज के घर पर भी छापेमारी की गई। हालांकि, वह नहीं मिला। वहीं, इसी थानाक्षेत्र के कुंअवा से इंटर के छात्र दानिश को पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त मेहसी थानाक्षेत्र के इमाम पट्टी से अन्य संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने उठाया है।

कहा जा रहा है कि 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चली शालिग्राम पत्थर को पूर्वी चम्पारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया। पूर्वी चम्पारण के चकिया होकर शालिग्राम के गुजरते समय सोसल मीडिया फेसबुक पर वीडियो कॉल कर बदला लेने का वीडियो सामने आया था। जिसमे अयोध्या में बाबरी मस्जिद नहीं तो श्रीराम मंदिर भी नही होने की बात कहते हुए श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Web Title: Motihari NIA takes action interrogating 8 people PFI Riaz Maroof kingpin in custody threatened blow up Shriram temple bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे