Motihari: प्यार में पागल बेटी सोनी कुमारी ने उठाया खौफनाक कदम?, प्रेमी के सथ मिलकर विधवा मां मंजू देवी को कुल्हाड़ी से काट डाला

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2025 02:52 PM2025-01-11T14:52:53+5:302025-01-11T14:53:47+5:30

Motihari: बेटी को अपनी मां की का बात ठीक नहीं लगा और अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया।

Motihari Madly love daughter Soni Kumari step along her lover killed her widowed mother Manju Devi with axe BIHAR police | Motihari: प्यार में पागल बेटी सोनी कुमारी ने उठाया खौफनाक कदम?, प्रेमी के सथ मिलकर विधवा मां मंजू देवी को कुल्हाड़ी से काट डाला

file photo

Highlightsमृतक मंजू देवी के शव के पास से कुल्हाड़ी बरामद किया गया था जो खून से लथपथ था। डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में तबातोड़ छापेमारी की गई। घटनास्थल से सबूत जुटाए और उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया।

Motihari:बिहार के मोतिहारी में घिवाढार पंचायत से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटी ने प्रेम प्रसंग में अपनी विधवा मां की ही हत्या कर दी और घर में बाहर से ताला मारकर आशिक के साथ फरार हो गई। दरअसल, एक विधवा महिला मंजू देवी अपनी जवान बेटी सोनी कुमारी के साथ अकेले घर में रहती थी। लेकिन, बेटी सोनी कुमारी का कई युवकों के साथ प्यार का चक्कर चलता था। ऐसे में सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी को उसके आचरण को लेकर लगातार डांट-फटकार लगाती थी। बताया जाता है कि लड़की की मां कई बार प्रेम प्रसंग को खत्म करने का सुझाव दी देती थी, लेकिन बेटी को अपनी मां की का बात ठीक नहीं लगा और अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को ही मौत की घाट उतार दिया।

घटना के बाद मृतक मंजू देवी के शव के पास से कुल्हाड़ी बरामद किया गया था जो खून से लथपथ था। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया और डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में तबातोड़ छापेमारी की गई। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए और उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी रंजन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वृद्ध महिला अपनी बेटी सोनी कुमारी के साथ घर में ही रहती थी। लेकिन मौत के बाद बेटी लापता है। पुलिस को शक बेटी पर गई और बेटी को कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया। जब उसको कड़ाई से फटकार लगाई गई उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि सोनी कुमारी का कई लड़कों से प्रेम संबंध था, जिसे उसकी मां मंजू देवी ने विरोध किया था। मां की ओर से किए गए इस विरोध के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। घटना के दिन भी दोनों के बीच इस विवाद को लेकर तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर सोनी ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से मार डाला।

हत्याकांड के बाद, सोनी ने अपनी मां के शव को घर में छोड़कर ताला बंद कर दिया और फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई और लोगों का नाम सामने आ सकता है। यह घटना सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यह मामला समाज में रिश्तों के टूटने और आपसी विश्वास की कमी को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि सोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उसे सख्त सजा दिलवाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Web Title: Motihari Madly love daughter Soni Kumari step along her lover killed her widowed mother Manju Devi with axe BIHAR police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे