नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, रेप में ज्यादा पीड़ित के जानने वाले लिप्त

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 25, 2018 09:13 AM2018-07-25T09:13:31+5:302018-07-25T09:13:31+5:30

हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से होने वाली रेप की घटनाओं में ज्यादातर  पीड़ितों के पड़ोसियों, रिश्तेदार आदि जानने वाले शामिल होते हैं।

most of the accused in rape in punjab haryana and himachal pradesh are close to the victim | नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, रेप में ज्यादा पीड़ित के जानने वाले लिप्त

नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, रेप में ज्यादा पीड़ित के जानने वाले लिप्त

नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों से होने वाली रेप की घटनाओं में ज्यादातर  पीड़ितों के पड़ोसियों, रिश्तेदार आदि जानने वाले शामिल होते हैं।

जोधपुर: कॉलेज के 5 लड़को ने किया गैंगरेप, केस हुआ दर्ज

हाल ही में जारी किए गए नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़ों की मानें तो हरियाणा में 2016 के दौरान रेप के 1187 मामले दर्ज किए गए। जिसमें 6 साल के क्रम उम्र 32 पीड़िता थीं और  82 की 12 साल से कम और 518 की इनसे ज्यादा थी। वहीं,जांच के दौरान साफ हुा है कि इन घटनाओं के ज्यादातर आरोपी परिचित ही थे। 

इनमें से 1172 आरोपी पीड़िताओं के परिचित मिले। जिसमें 25 ऐसे में मामले हैं जिनमें पिता या फिर एक दम खून के रिश्तेदार आरोपी हैं। जबकि 549 पड़ोसी, 98 नजदीकी व दूर के रिश्तेदार इन शर्मनाक घटनाओं में शामिल पाए गए।

वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 252 रेप के केस दर्ज किए गए जिसमें करीब 251 पीड़ित जानने वाले निकले हैं। जिसमें 93 आरोपी पड़ोसी निकले हैं जबकि दर्जनभर से ज्यादा आरोपी करीबी रिश्तेदार पाए गए हैं।

बिहारः 70 साल के बुजुर्ग ने चार साल की बच्ची को बनाया दरिंदगी का शिकार, बिस्कुट लेने गई थी दुकान

जबकि पंजाब में इसी क्रम में 883 मामले नोटिस में आए जिनमें से 835 पीड़ितों के परिचित मिले। 223 पड़ोसी व 73 रिश्तेदार शामिल थे। इसमें चंड़ीगढ़ शहर की बात की जाए तो कुल 68 केस दर्ज हुए जिनमें 64 आरोपी पीड़ितों को परिचित पाए गए हैं। वहीं बीते एक साल में हरियाण के अंदर रेप जैसी घटनाओं में काफी ज्यादा हुई हैं।

वहीं खबर के मुताबिक पंजाब के अंबाला में तीन साल में रेप के 112 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 2014 में 59, 2015 में 29 और 2016 में 30 रेप के मामले थे। जबकि 2018 में नाबालिगगों के साथ रेप के मामले बढ़े हैं। हरियाणा में अगल अगल रूपों में मासूमों को अवस का शिकार बनाया गया है। ये आलम पूरे देश का है।

 भारत और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँसब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: most of the accused in rape in punjab haryana and himachal pradesh are close to the victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे