मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से बीमार, एसएचओ निलंबित

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2021 01:06 PM2021-01-12T13:06:47+5:302021-01-12T13:12:05+5:30

मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के मानपुर एवं पहावाली गांवों में कच्ची शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। सोमवार की रात लोगों ने संदिग्ध नकली शराब पी थी।

morena hooch tragedy spurious Eleven people died eight others seriously Madhya Pradesh SHO suspended | मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, आठ गंभीर रूप से बीमार, एसएचओ निलंबित

घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। (file photo)

Highlightsबीमार लोगों को बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस गांव में भी पूछताछ कर रही है। मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नकली शराब के सेवन से ग्यारह लोगों की मौत हो गई है और आठ अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने मंगलवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर मानपुर एवं पहावाली गांवों में हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, ग्रामीणों ने एक सफेद रंग की शराब का सेवन किया था।

इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। “मैं इससे बहुत दुखी हूं। एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी साइट पर पहुंच गए हैं। एक टीम मामले की जांच करेगी। अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।

बीमार लोगों को बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और अब तक 11 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

सुजानिया ने बताया कि सभी मृतकों का मुरैना के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान लेने पुलिस वहां पहुंच गई है।

उनके बयान लेने के बाद ही साफ हो पायेगा कि गांव में संदिग्ध जहरीली शराब कहां से आई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस गांव में भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Web Title: morena hooch tragedy spurious Eleven people died eight others seriously Madhya Pradesh SHO suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे