मूसेवाला हत्याकांडः 2 बुलेटप्रूफ गाड़ी, 50 पुलिसकर्मियों के सुरक्षाघेरे के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, अदालत में पेशी के बाद 7 दिनों की मिली रिमांड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2022 10:10 AM2022-06-15T10:10:14+5:302022-06-15T10:16:51+5:30

पंजाब पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आदेश पारित किया।

Moose wala murder Lawrence Bishnoi brought to Punjab amidst security cover of 50 policemen two bulletproof vehicles | मूसेवाला हत्याकांडः 2 बुलेटप्रूफ गाड़ी, 50 पुलिसकर्मियों के सुरक्षाघेरे के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, अदालत में पेशी के बाद 7 दिनों की मिली रिमांड

मूसेवाला हत्याकांडः 2 बुलेटप्रूफ गाड़ी, 50 पुलिसकर्मियों के सुरक्षाघेरे के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, अदालत में पेशी के बाद 7 दिनों की मिली रिमांड

Highlightsदिल्ली से बुधवार तड़के मानसा लाने के बाद बिश्नाई को एक अदालत के समक्ष पेश किया गयालॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की पंजाब पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है

चंडीगढ़ः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के साथ पंजाब पुलिस बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बुधवार तड़के पंजाब पहुंची।  लॉरेंस बिश्नोई को बुलेटप्रूफ गाड़ी और 50 सुरक्षाकर्मियों के बीच उसे दिल्ली से पंजाब ले जाया गया। अदालत ने मंगलवार को पंजाब पुलिस को लॉरेंस को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी। यहां उससे गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई को मानसा की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड प्रदान की थी। पंजाब पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आदेश पारित किया।

दिल्ली से बुधवार तड़के मानसा लाने के बाद बिश्नाई को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पंजाब पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस का एक दल उसे लेकर पंजाब के एक शहर खरड़ जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि गायक मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले, पंजाब पुलिस ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का मामला है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था। 

Web Title: Moose wala murder Lawrence Bishnoi brought to Punjab amidst security cover of 50 policemen two bulletproof vehicles

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे