जयपुर सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

By धीरेंद्र जैन | Published: March 16, 2019 12:43 AM2019-03-16T00:43:23+5:302019-03-16T08:36:40+5:30

पुलिस के अनुसार जेल के प्रहरी सीताराम ने मामला दर्ज करवाया है कि वार्ड नं. दो में तलाशी के दौरान मिट्टी में दबे हुए दो मोबाइल मिले हैं। जेल में मोबाइल के प्रयोग पर लगाम लगाने के लिए जैमर लगाए हुए हैं लेकिन फिर भी जेल में मोबाइल बेखौफ चल रहे हैं।

Mobile found in Jaipur Central Jail | जयपुर सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

जयपुर सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

जयपुर सेंट्रल जेल  में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी मोबाइलों को जेल में आने से रोकने में नाकाम रही है। 15 मार्च को तलाशी के दौरान जेल की मिट्टी में दो मोबाइल दबे हुए मिले हैं, जिनमें से एक में सिम भी लगी मिली है। इस संबंध में जेल प्रहरी ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। 

पुलिस के अनुसार जेल के प्रहरी सीताराम ने मामला दर्ज करवाया है कि वार्ड नं. दो में तलाशी के दौरान मिट्टी में दबे हुए दो मोबाइल मिले हैं। जेल में मोबाइल के प्रयोग पर लगाम लगाने के लिए जैमर लगाए हुए हैं लेकिन फिर भी जेल में मोबाइल बेखौफ चल रहे हैं। मामले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी एएसआई हरबंश ने बताया कि मोबाइल में मिली सिम के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है और कॉव डिटेल निकलवाकर यह जानकारी भी निकाली जाएगी कि इस मोबाइल से किस-किस से और कब कब बात हुई। वहीं दूसरे मोबाइल के मालिका का पता आईएमईआई नम्बर के आधार पर लगाया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल  जेल में पिछले तीन माह में दो दर्जन से अधिक मोबाइल मिल चुके हैं, वहीं कुछ समय पूर्व ही कैदियों ने एक पाकिस्तानी क्ैदी की हत्या कर दी थी जो सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।

Web Title: Mobile found in Jaipur Central Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे