हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर उठे कई सवाल, कभी देश का नाम किया था रौशन

By पल्लवी कुमारी | Published: October 18, 2019 11:11 AM2019-10-18T11:11:16+5:302019-10-18T11:11:16+5:30

12 अक्टूबर को लखनऊ में अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। एक ही हथियार के लाइसेंस पर पांत असलहे खरीदने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

mla mukhtar ansari son controversy after recovers arms here is know about Abbas ansari | हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर उठे कई सवाल, कभी देश का नाम किया था रौशन

हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर उठे कई सवाल, कभी देश का नाम किया था रौशन

Highlightsलखनऊ क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित अब्बास अंसारी के बंगले पर छापेमारी की। अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग के इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया डॉन बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली के वसंत कुंज स्थित घर पर छापेमारी की और 4,431 कारतूस समेत भारी मात्रा में करोड़ों के हथियार बरामद किए हैं। हाल ही में अब्बास अंसारी पर एक लाइसेंस पर ज्यादा हथियार खरीदने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद से अब्बास अंसारी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब्बास अंसारी के बारे में लिखा जा रहा है कि यह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। बता दें कि मुख्तार अंसारी के ऊपर हत्या, फिरौती और अपहरण और हिंसा भड़काने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। आज भले ही अब्बास अंसारी पर गंभीर इल्जाम लग रहे हैं लेकिन कभी उन्होंने देश का नाम रौशन किया था। 

अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग के इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। अब्बास अंसारी ने इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था। दुनिया के टॉप 10 शूटरों में शुमार अब्बास न सिर्फ नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। बल्कि दुनियाभर में कई पदक जीतकर देश का नाम रौशन भी कर चुके हैं। अब्बास अंसारी तीन बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। अब्बास अंसारी का जन्म उत्तर प्रदेश में 12 फरवरी 1992 में हुआ था। 

पुलिस को अब्बास अंसारी के घर से क्या-क्या बरामद हुआ? 

लखनऊ क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज स्थित अब्बास अंसारी के बंगले पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को इटली, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया की रिवाल्वर, बन्दूक और कारतूस मिले। घर से इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई डबल बैरल और सिंगल बैरल बंदूक भी बरामद की गई है। 

पहले भी दर्ज हो चुके है केस 

12 अक्टूबर को लखनऊ में अब्बास अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। एक ही हथियार के लाइसेंस पर पांत असलहे खरीदने का मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही फर्जी तरीके से आर्म्स लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर कराने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था। 

Web Title: mla mukhtar ansari son controversy after recovers arms here is know about Abbas ansari

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे