migrant crisis: साइकिल से दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला, कार ने मारी टक्कर, मौत, ट्रक पलटने से दो कामगार मरे, सात घायल

By भाषा | Published: May 11, 2020 01:56 PM2020-05-11T13:56:29+5:302020-05-11T13:56:29+5:30

17 मई तक देश भर में लॉकडाउन है। इस बीच हजारों कामगार साइकिल और पैदल ही घर को निकल गए हैं। जगह-जगह हादसे के शिकार भी बन रहे हैं। कई अपनी जान गवां चुके हैं।

Migrant workers uttar pradesh delhi bihar Cycle car collision death truck overturns two workers dead seven injured | migrant crisis: साइकिल से दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला, कार ने मारी टक्कर, मौत, ट्रक पलटने से दो कामगार मरे, सात घायल

दुर्घटना के सिलसिले में कार मालिक अशोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (file photo)

Highlightsयुवक की पहचान सगीर अंसारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सगीर अपने आठ अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से छह मई को साइकिल से चला था।मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

लखनऊ/गोरखपुरः साइकिल से बिहार जा रहे एक युवक की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश के पुलिस आयुक्त (दक्षिण) रईस अख्तर ने सोमवार को बताया कि 26 वर्षीय एक युवक शनिवार को साइकिल से दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला था तभी शहीद पथ पर एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

युवक की पहचान सगीर अंसारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सगीर अपने आठ अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली से छह मई को साइकिल से चला था। इस दुर्घटना के सिलसिले में कार मालिक अशोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

सहजनवा थानाक्षेत्र के कसरवाल में सोमवार सुबह ट्रक पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। सहजनवा के एसडीएम अनुज मलिक ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। मलिक ने बताया कि सभी मजदूर महाराजगंज जिले के रहने वाले हैं। वे हैदराबाद से पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।

कानपुर में वे एक बालू से भरे ट्रक पर सवार हो गये जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। सहजनवा थाना प्रभारी डी के मिश्रा ने बताया कि मजदूरों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरों के नाम परशुराम (42) और राहुल (22) हैं। सात घायलों का महाराजगंज जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है। 

बिजली गिरने से झुलसे दो नाबालिगों की मौत

चित्रकूटजिले में मऊ थाना के सुहेल गांव में बिजली गिरने से झुलसे दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बताया, "रविवार सुबह गांव के कुछ लोग अपने मवेशियों को यमुना नदी में पानी पिलाने जा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी और बिजली गिर गयी, जिससे झुलसकर शिवकुशल (15) और शिवराकेश (13) की मौके पर ही मौत हो गयी और रोहिणीदत्त (18) एवं जगन्नाथ (40) गंभीर रूप से झुलस गए हैं।" उन्होंने बताया, "ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और झुलसे लोगों को इलाज के लिए रामनगर के स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।" 

Web Title: Migrant workers uttar pradesh delhi bihar Cycle car collision death truck overturns two workers dead seven injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे