#MeToo: यौन शोषण के आरोप झेल रहे सेलेब मैनेजर ने की आत्महत्या की कोशिश, ऐसे किया गया रेस्क्यू

By पल्लवी कुमारी | Published: October 19, 2018 04:48 PM2018-10-19T16:48:23+5:302018-10-19T16:48:23+5:30

पुलिस के मुताबिक,आत्महत्या करने जा रहे अनिर्बन ब्लाह काफी उदास थे और रो रहे थे। अनिर्बन ब्लाह ने ही पुलिस को बताया कि #MeToo मूवमेंट के तहत उनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं, जो झूठ हैं।

#MeToo: Anirban Blah, co-founder of Kwan tried to commit suicide due to Sexual harassment allegations | #MeToo: यौन शोषण के आरोप झेल रहे सेलेब मैनेजर ने की आत्महत्या की कोशिश, ऐसे किया गया रेस्क्यू

#MeToo: यौन शोषण के आरोप झेल रहे सेलेब मैनेजर ने की आत्महत्या की कोशिश, ऐसे किया गया रेस्क्यू

सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी क्वान इंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बन ब्लाह ने शुक्रवार (19 अक्टूबर) को मुंबई के वाशी स्थित पुराने ब्रिज के पास 12:30 रात में सुसाइड करने की कोशिश की। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मुंबई के ट्रैफिक पुलिस ने दी है। खबरों के मुताबिक अनिर्बन ब्लाह क्वान इंटरटेनमेंट के फाउंडर्स में एक हैं। कुछ दिनों पहले उनपर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें उनके पद को छोड़ने के लिए कहा गया है। 


ऐसे किया गया रेस्क्यू

अखबार 'द हिंदू' के मुताबिक, मुंबई के वाशी ट्रैफिक पुलिस ने अनिर्बन दास ब्लाह को आत्महत्या करने से बचाया है, जब वह मुंबई के वाशी स्थित पुराने ब्रिज से कूदने जा रहे थे। 

वाशी के ट्रैफिक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक, हमें सूचना मिली कि कोई अकेला शख्स ब्रिज पर आत्महत्या करने जा रहा है। हमें इस बात को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना था। इसलिए हमने अंधेरे में ब्रिज के नीचे नेट वाली जाली लगाई थी। लेकिन जैसे ही अनिर्बन ब्लाह ब्रिज पर चढ़ रहे थे तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे बचाया गया। 

अनिर्बन ब्लाह ने कहा- #MeToo के आरोप गलत

पुलिस के मुताबिक,आत्महत्या करने जा रहे अनिर्बन ब्लाह काफी उदास थे और रो रहे थे। अनिर्बन ब्लाह ने ही पुलिस को बताया कि #MeToo मूवमेंट के तहत उनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं, जो झूठ हैं। इस बात से वह काफी परेशान होकर आत्महत्या करना चाहते थे।  

English summary :
Popular Bollywood celebrity manager and co-founder of Kwan Entertainment, Anirban Das Blah tried to commit suicide at 12:30 AM at Mumbai's Vashi on Friday (October 19th). Anirban Das Blah tried to commit suicide as he was in depression due to #MeToo allegations against him.


Web Title: #MeToo: Anirban Blah, co-founder of Kwan tried to commit suicide due to Sexual harassment allegations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे