कोलकाता: 7वीं मंजिल से गिरकर मानसिक रूप से बीमार मरीज की हो गई मौत, 22 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2022 08:30 AM2022-06-26T08:30:05+5:302022-06-26T08:33:47+5:30

इस पर बोलते हुए अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मरीज का बीमा हो रखा था और उसका ज्यादा बिल नहीं बनाया गया था जैसा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है।’’

Mentally ill patient sujit adhikari died after falling 7th floor Kolkata neuroscience hospital wife died 22 days ago video | कोलकाता: 7वीं मंजिल से गिरकर मानसिक रूप से बीमार मरीज की हो गई मौत, 22 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत, देखें वीडियो

कोलकाता: 7वीं मंजिल से गिरकर मानसिक रूप से बीमार मरीज की हो गई मौत, 22 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत, देखें वीडियो

Highlightsकोलकाता के एक निजी अस्पताल के 7वें मंजिल से एक मरीज के कूदने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह मरीज मानसिक रूप से बीमार था और उसका यहां इलाज चल रहा था। उसके समझाने और बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह किसी का नहीं सुना था।

कोलकाता: कोलकाता के मलिकबाज़ार में स्थित एक निजी अस्पताल में सातवीं मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज अपने कमरे से बाहर निकला था और दो घंटे तक इमारत की सातवीं मंजिल पर दीवार के एक किनारे बैठा रहा। आपको बता दें कि सुजीत अधिकारी नामक मरीज का इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस में इलाज चल रहा था। 

वह अपने वार्ड से निकलकर सातवीं मंजिल पर दीवार के एक किनारे दो घंटे से अधिक समय तक बैठा रहा। दमकलकर्मियों, पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की थी पर वह उतरा नहीं था। 

गिरने के बाद मरीज को आई गंभीर चोटें

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि वह अपराह्न करीब एक बजकर 10 मिनट पर इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया था। राज्य सरकार ने इस संबंध में अस्पताल प्राधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज़ ''बहुत गंभीर रूप से घायल'' हो गया और उसकी खोपड़ी, पसली और बायां हाथ में गंभीर चोट आई थी। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि आपदा प्रबंधन कर्मियों को जमीन पर जाल बिछाते देख मरीज दीवार पर खड़ा हो गया था और वहां से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिसलकर नीचे गिर गया। 

लाख समझाने के बाद भी वह वार्ड में नहीं गया था

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अधिकारी को अस्पताल के आईटीयू में भर्ती कराया गया , जहां शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल प्राधिकारियों के अनुसार, मरीज पूरी तरह ‘‘ठीक’’ था और अस्पताल कर्मियों से बात कर रहा था तथा उसने ‘‘तनाव’’ में होने का कोई संकेत नहीं दिया था। इससे पहले, मरीज ने अस्पताल के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों की वार्ड में लौटने की गुजारिश को नजरअंदाज कर दिया था। 

परिजनों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को देखने के लिए अस्पताल के सामने भीड़ जमा हो गई थी। नीचे खड़े लोगों ने उससे वहां से पीछे हटने का आग्रह किया। भीड़ के कारण व्यस्त ए जे सी बोस मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारी के कहा कि परिजनों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी। 

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मरीज का बीमा हो रखा था और उसका ज्यादा बिल नहीं बनाया गया था जैसा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है।’’ दमकल सेवा मंत्री सुजित बोस ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस व्यक्ति ने 22 दिन पहले अपनी पत्नी को खोया था और शायद इसी की वजह से वह तनाव में था।’’ 

Web Title: Mentally ill patient sujit adhikari died after falling 7th floor Kolkata neuroscience hospital wife died 22 days ago video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे