Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद?, मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगा, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 16:39 IST2025-06-11T16:37:18+5:302025-06-11T16:39:42+5:30
Meghalaya Honeymoon Murder: मेरी सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मेरी उससे ज्यादा बात नहीं हो सकी।

file photo
Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख आरोपी और उनकी पत्नी सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को कहा कि वह राजा रघुवंशी के परिवार के साथ हैं और कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचे गोविंद राजा की मां उमा से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे। गोविंद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने ऐलान कर दिया है कि मैं राजा के परिवार के साथ हूं और उसे इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बहन सोनम ने अपना जुर्म कबूल किया है या नहीं।
गोविंद ने कहा, ‘‘मेरी सोनम से केवल दो मिनट की मुलाकात हुई, जब वह मेघालय पुलिस की हिरासत में थी। मेरी उससे ज्यादा बात नहीं हो सकी। उसने मेरे सामने अपना गुनाह नहीं कबूला।’’ राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाह की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘राज हमारे यहां काम करता था।’’
राजा रघुवंशी की पत्नी और हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का पारिवारिक कारोबार संभालती है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह 12वीं फेल है और सोनम के यहां बतौर लेखापाल काम करता है।
अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।