Medak: काला जादू संदेह?, 45 वर्षीय महिला के घर पर 6 लोगों ने किया हमला और जिंदा जलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2024 03:02 PM2024-10-04T15:02:02+5:302024-10-04T15:03:31+5:30

Medak: पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट करने और उसे जला देने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत गांव पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

Medak kala jadu sandesh 6 people attack 45-year-old woman house and burn her alive Black magic suspected | Medak: काला जादू संदेह?, 45 वर्षीय महिला के घर पर 6 लोगों ने किया हमला और जिंदा जलाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsइलाज के दौरान मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

हैदराबादः तेलंगाना में मेडक जिले के एक गांव में काला जादू करने के संदेह में एक महिला की कुछ लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को रामायमपेट मंडल के कटरियाल गांव में स्थित 45 वर्षीय महिला के घर पर कम से कम छह लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उसे आग लगा दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट करने और उसे जला देने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत गांव पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि लोगों के समूह ने महिला पर उनके परिवार के एक सदस्य पर काला जादू करने का आरोप लगाया और उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Medak kala jadu sandesh 6 people attack 45-year-old woman house and burn her alive Black magic suspected

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे