Mau Teacher Student rape: घर में पढ़ाता है ट्यूशन, पांच वर्षीय बच्ची से गांव में शिक्षक ने किया रेप, तबीयत खराब होने पर मां को बताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2024 13:25 IST2024-07-20T13:24:25+5:302024-07-20T13:25:02+5:30

Mau Teacher Student rape Crime News: व्यक्ति ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी मंगलवार शाम को ट्यूशन पढ़ने गई हुई थी तभी शिक्षक ने उससे दुष्कर्म किया।

Mau Teacher Student rape Crime News guru tuition home teacher rape 5-year-old girl in village told mother when she felt unwell | Mau Teacher Student rape: घर में पढ़ाता है ट्यूशन, पांच वर्षीय बच्ची से गांव में शिक्षक ने किया रेप, तबीयत खराब होने पर मां को बताया

सांकेतिक फोटो

Highlights बच्ची की तबीयत खराब होने लगी तो उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।परिजनों ने रानीपुर थाना प्रभारी से इस मामले की शिकायत की। रानीपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या ने बताया कि एक शिकायत मिली है।

=Mau Teacher Student rape Crime News: मऊ जिले के रानीपुर थाना अंतर्गत एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक व्यक्ति बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाता है। व्यक्ति ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी मंगलवार शाम को ट्यूशन पढ़ने गई हुई थी तभी शिक्षक ने उससे दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया कि बच्ची की तबीयत खराब होने लगी तो उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद परिजनों ने रानीपुर थाना प्रभारी से इस मामले की शिकायत की। रानीपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या ने बताया कि एक शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बिजनौर में स्कूल से वापस लौट रहे पांचवीं कक्षा के छात्र का अपहरण

बिजनौर जिले के धामपुर थाना इलाके में पांचवीं कक्षा के एक छात्र का शुक्रवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्कूल से वापस वैन से गांव तक आए 11 वर्षीय पांचवी कक्षा का छात्र गांव के पास से लापता हो गया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस की तीन टीम बच्चे की तलाश कर रही हैं। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना धामपुर पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि गांव मीमला के आशुतोष चौहान का पुत्र शशांक शिखर (11) शिशु सदन स्कूल से लगभग ढाई बजे गांव में तीन अन्य बच्चों के साथ परचून की दुकान तक स्‍कूल वैन से आया।

वैन चालक बच्चों को रोज यहीं तक छोड़ता है। उन्‍होंने परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि अन्य तीनो बच्चे तो घर पहुंच गये मगर शशांक नहीं पहुंचा। पुलिस को शशांक का एक जूता गांव में नाले के पास मिला है। एसपी के अनुसार शशांक की तलाश के लिए तीन टीम गठित की गयी हैं। आस पास के सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है। 

Web Title: Mau Teacher Student rape Crime News guru tuition home teacher rape 5-year-old girl in village told mother when she felt unwell

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे