मथुराः पहले प्रेमी को प्रेमिका ने बुलाया, फिर परिवार के साथ मिलकर पेड़ से बांधकर की कुटाई, मौत, प्रेमिका समेत तीन लोग अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2023 03:13 PM2023-09-20T15:13:18+5:302023-09-20T15:14:14+5:30

देहात पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि घटना मगोर्रा थाने के सोन गांव की है, जहां सोमवार की रात कथित रूप से प्रेमिका बताई जा रही युवती से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को उसके परिजनों ने उसे गांव के बाहर ले जाकर पेड़ से बांध दिया।

Mathura lover called girlfriend then along family he tied him tree beat him up death, three people including girlfriend arrested up police | मथुराः पहले प्रेमी को प्रेमिका ने बुलाया, फिर परिवार के साथ मिलकर पेड़ से बांधकर की कुटाई, मौत, प्रेमिका समेत तीन लोग अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Next
Highlightsपुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा। युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने पहुंचे युवक की प्रेमिका एवं उसके परिजनों ने कथित रूप से पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मामले में प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना का पता मंगलवार की सुबह उस समय चला जब शौच के लिए खेतों की ओर गए गांव के लोगों ने युवक के शव को देखा। देहात पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि घटना मगोर्रा थाने के सोन गांव की है, जहां सोमवार की रात कथित रूप से प्रेमिका बताई जा रही युवती से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को उसके परिजनों ने उसे गांव के बाहर ले जाकर पेड़ से बांध दिया।

अधिकारी ने बताया कि युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान गोविंद (22) के तौर पर की गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के जीजा ने शव की शिनाख्त कर प्रेमिका और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Web Title: Mathura lover called girlfriend then along family he tied him tree beat him up death, three people including girlfriend arrested up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे