कान में ईयरफोन, मोबाइल पर पबजी गेम, ट्रेन की चपेट में आने 16 और 18 साल के दो युवक कटे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2021 02:43 PM2021-11-20T14:43:36+5:302021-11-20T14:44:48+5:30

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र का मामला है। कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे।

Mathura earphones pubg game on mobile railway track two youths aged 16 and 18 were cut hit train uttar pradesh | कान में ईयरफोन, मोबाइल पर पबजी गेम, ट्रेन की चपेट में आने 16 और 18 साल के दो युवक कटे

पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए। घटना की जांच की जा रही है।

Highlightsकासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले।शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं।मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था।

मथुराःउत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुना पार थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर शनिवार सुबह ईयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेल रहे दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

 

पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि कासगंज-मथुरा रेल पटरी पर लक्ष्मीनगर के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के कानों में ईयरफोन लगे हुए थे और उनके मोबाइल फोन पर पबजी गेम चलता मिला। जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर गौरव (16) एवं कपिल (18) के शव मिले।

दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं। इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था। संभावना है कि पबजी गेम खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए। घटना की जांच की जा रही है।
 

Web Title: Mathura earphones pubg game on mobile railway track two youths aged 16 and 18 were cut hit train uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे