Mangaluru: पत्नी और 4 वर्ष के बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या?, कलापुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की, घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2024 04:19 PM2024-11-10T16:19:36+5:302024-11-10T16:20:21+5:30
Mangaluru: पुलिस को शक हुआ कि यह चाबी कार्तिक की मोटरसाइकिल की हो सकती है जिसे उसने संभवत: घटनास्थाल के निकट खड़ा किया होगा।
Mangaluru: मंगलुरु के मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के पक्षीकेरे इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार वर्ष के बेटे की कथित तौर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को आज दोपहर घटना के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आठ नवंबर को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर कार्तिक भट्ट (32) ने मुल्की पुलिस थाना क्षेत्र के कलापुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था और घटनास्थल पर कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज भी नहीं मिले। उसने बताया कि आज सुबह घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल की चाबी मिली।
पुलिस को शक हुआ कि यह चाबी कार्तिक की मोटरसाइकिल की हो सकती है जिसे उसने संभवत: घटनास्थाल के निकट खड़ा किया होगा। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की और दोपहर में पुलिस को एक वाहन मिला जिसमें वह चाबी लग गयी जिसके बाद उस गाड़ी का पंजीकरण विवरण निकाला गया जिसकी फोटो से मृतक के चेहरे का मिलान हो गया।
उसने बताया कि आरसी से उसके घर का पता चला। पुलिस ने बताया कि आज शाम जब पक्षीकेरे में उसके पते पर पुलिस ने जांच की उसकी पत्नी और बेटे के शव मिले जिन पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे। उसने बताया कि एक कमरे में छत के पंखे से एक साड़ी भी बंधी हुई थी जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: किसी ने कमरे में आत्महत्या करने का प्रयास भी किया होगा।
पुलिस की जांच में घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें कार्तिक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार की है और फिर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।