दिल्ली में नाबालिग को बाइक स्टंट करने से रोकना पड़ा महंगा, शख्स की चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

By भाषा | Published: July 14, 2020 07:06 AM2020-07-14T07:06:15+5:302020-07-14T07:06:15+5:30

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। एक फुटेज में मुख्य आरोपी अपने दोस्तों के साथ रघुबीर नगर की भीड़-भाड़ वाली सड़क पर युवक के शरीर पर चाकू से कई बार वार करते दिख रहा है।

Man stabbed to death for refusing to do bike stunts in Delhi, CCTV incident | दिल्ली में नाबालिग को बाइक स्टंट करने से रोकना पड़ा महंगा, शख्स की चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Highlightsसीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से तीनों फरार किशोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है। उमृतक के शरीर पर 28 घाव थे, जिनमें से अधिकतर वार उसके सीने पर किए गए थे।

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर में एक किशोर और उसके दो दोस्तों ने 25 वर्षीय युवक की इसलिए छुरा घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उन्हें मोटरसाइकिल से करतब नहीं करने की सलाह दी थी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान रघुबीर नगर निवासी मनीष के तौर पर हुई है। वह निजी कार चालक के तौर पर काम करता था। 

पुलिस ने बताया कि तीनों हत्या आरोपी नाबालिग (17 साल के) हैं और उन्हें पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना आठ जुलाई को हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। एक फुटेज में मुख्य आरोपी अपने दोस्तों के साथ रघुबीर नगर की भीड़-भाड़ वाली सड़क पर युवक के शरीर पर चाकू से कई बार वार करते दिख रहा है। एक दोस्त ने जब उसे वहां से ले जाने की कोशिश की, तो वह व्यक्ति पर वार करने के लिए फिर से आया।” 

जानें पूरा मामला

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि ख्याला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से तीनों फरार किशोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया, “हमें आठ जुलाई को डीडीयू अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति को भर्ती कराए जाने की सूचना मिली, जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिसकर्मियों के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। बाद में, उसकी पहचान मनीष के तौर पर हुई।”

बेरहमी से की हत्या

मृतक के शरीर पर 28 घाव थे, जिनमें से अधिकतर वार उसके सीने पर किए गए थे। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल से करतब दिखाता था, जिसे लेकर मृतक ने उसे चेतावनी दी थी। इसी का बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया।

Web Title: Man stabbed to death for refusing to do bike stunts in Delhi, CCTV incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे