गर्लफ्रेंड के घर वालों ने लड़के को फोन कर बुलाया, पहुंचते ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा 

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2018 06:12 PM2018-11-14T18:12:31+5:302018-11-14T18:12:55+5:30

मृतक के पिता राम बालक महतो ने बताया कि मेरा पुत्र रोहित पटना में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करता था। वहीं, रह कर पढ़ाई भी करता था। छठ पर्व के अवसर पर खुशी मनाने के लिए वह मंगलवार को घर आया था।

man murdered by girlfriend's kin in bihar | गर्लफ्रेंड के घर वालों ने लड़के को फोन कर बुलाया, पहुंचते ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा 

गर्लफ्रेंड के घर वालों ने लड़के को फोन कर बुलाया, पहुंचते ही पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा 

बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की मोख्तियारपुर पंचायत के बनौली गांव में प्रेम प्रसंग में एक 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके पहले प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने मोबाइल पर फोन कर के घर पर बुलाया और रास्ते में ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस संबंध में मृतक के पिता राम बालक महतो ने बताया कि मेरा पुत्र रोहित पटना में बीएससी नर्सिंग का कोर्स करता था। वहीं, रह कर पढ़ाई भी करता था। छठ पर्व के अवसर पर खुशी मनाने के लिए वह मंगलवार को घर आया था। लेकिन, खुशी गम में बदल गई और गांव के ही सरयुग महतो द्वारा अन्य लोगों के सहयोग से रोहित को लोहे के खंती से पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

घटना की सूचना पाकर भगवानपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, हत्या के आरोपित सरयुग महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ा। उग्र लोगों ने भगवानपुर थाने के जीप पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस जीप का शीशा टूट गया। 

इधर, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यह घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। उसी में हत्या हुई है। वहीं, तेघडा डीएसपी आशीष आंनद ने बताया कि रोहित एवं सरयुग महतो की पुत्री सरिता के बीच पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रोहित ना सिर्फ सरिता के घर जाता था बल्कि वह उसकी ससुराल भी चला जाता था। इससे परेशान सरयुग ने इस घटना को अंजाम दिया है।

सरयुग ने रोहित पर मारपीट की प्राथमिकी पूर्व में भी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के आरोपित को जेल भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक बनौली गांव का ही रहने वाला था।

Web Title: man murdered by girlfriend's kin in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे