पहले झांसा देकर बेचीं किडनी, फिर पैसे लेकर फरार हुआ लिव-इन पार्टनर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 06:21 PM2021-07-15T18:21:01+5:302021-07-15T18:21:01+5:30

कोच्चि में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर पर जबरदस्ती किडनी बेचने और पैसे लेकर फरार होने का लगाया आरोप

Man forces live-in partner to sell kidney | पहले झांसा देकर बेचीं किडनी, फिर पैसे लेकर फरार हुआ लिव-इन पार्टनर

घर की माली हालत सुधारने का हवाला देकर किडनी बेचने के लिए किया मजबूर

Highlightsधोखे में रख बेच दी महिला की किडनी8 लाख रुपये लेकर फरार हुआ लिव-इन पार्टनरघर की माली हालत सुधारने का हवाला देकर किडनी बेचने के लिए किया मजबूर

केरल के कोच्चि में एक 43 वर्षीय महिला ने अपने लिव इन पार्टनर पर जबरदस्ती किडनी बेचने और पैसे लेकर फरार होने का आरोप लगाया हैं। पीड़िता सोफिया ने बताया कि उसके पार्टनर मुहम्मद रनीश के लगातार दबाव बनाने पर उसने 2 साल पहले अपनी एक किडनी बेच दी जिसके एवज में उन्हें 8 लाख रुपए मिले।
सोफिया के मुताबिक, "रनीश ने मुझे घर की माली हालत सुधारने की बात कह कर किडनी बेचने के लिए मनाया था, उसने मुझसे शादी का भी वादा किया था।"

सोफिया का कहना है कि उसे सर्जरी के दिन यानी 4 अप्रैल 2019 तक किडनी किसे दी जा रही है नहीं पता था। सोफिया के मुताबिक पैसों के लेनदेन में भी रनीश ने उसे शामिल नहीं किया और किडनी लेने वाले से अपने बैंक खाते में ही पैसे मंगवा लिए।

सोफिया के अनुसार वह केवल चौथी तक पढ़ी हैं और ठीक से पढ़ लिख नहीं सकती। सोफिया ने आरोप लगाया की किडनी बेचने का फैसला उसकी सहमति से हुआ है यह दिखाने के लिए रनीश ने एक एफिडेविट भी साइन करवाया था।

किडनी लेने वाले व्यक्ति ने एफिडेविट में लिखा हैं कि,"सोफिया को मैं पहले से जनता हूं, वह मेरे भाई के साथ 5 साल से काम कर रही हैं। मेरे और सोफिया के काफी अच्छे संबंध है, हमारे परिवार भी एक दूसरे से परिचित हैं।"

रनीश के छोड़ कर जाने के बाद सोफिया ने पोलिस से इंसाफ की गुहार लगाई हैं, पुलिस जांच में जुट गई हैं।

Web Title: Man forces live-in partner to sell kidney

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे