महुआखेड़ागंज औद्योगिक क्षेत्रः कंपनियों पर छापा मारकर पांच करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी, कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2023 07:04 PM2023-04-19T19:04:23+5:302023-04-19T19:05:03+5:30

Mahuakhedaganj Industrial Area:विभाग की केंद्रीय आसूचना इकाई (सीआइयू) द्वारा पिछले कुछ समय से इन चारों कंपनियों के लेन-देन पर नजर रखी जा रही थी।

Mahuakhedaganj Industrial Area GST theft 5 crore rupees caught raid companies major action tax department | महुआखेड़ागंज औद्योगिक क्षेत्रः कंपनियों पर छापा मारकर पांच करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी, कर विभाग की बड़ी कार्रवाई

दोनों कंपनियों ने जांच के दौरान ही लगभग एक करोड़ रुपये जीएसटी जमा भी कराए। 

Highlightsपरिवहन कंपनियों पर छापा मारकर पांच करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है।टोल प्लाजा से पास दिखाकर माल की खरीद को सही दिखाने का प्रयास भी कर रही थीं।दोनों कंपनियों ने जांच के दौरान ही लगभग एक करोड़ रुपये जीएसटी जमा भी कराए। 

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने काशीपुर के महुआखेड़ागंज औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी बैटरी ‘रिसाइकिल’ कारोबार में लगी दो कंपनियों तथा उन्हें माल ढुलाई सेवाएं दे रही दो परिवहन कंपनियों पर छापा मारकर पांच करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है।

राज्य कर विभाग की यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विभाग की केंद्रीय आसूचना इकाई (सीआइयू) द्वारा पिछले कुछ समय से इन चारों कंपनियों के लेन-देन पर नजर रखी जा रही थी। पिछले तीन ​वर्षों से ये कंपनियां उत्तराखंड से बाहर सिर्फ कागजों पर स्थित कंपनियों के बिलों की आड़ में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लेकर अपनी जीएसटी (माल एवं सेवा कर) देनदारी को समायोजित कर रही थीं। ये कंपनियां खाली गाड़ियों या अन्य माल ढो रहे वाहनों पर ई-वे बिल बनाकर उन्हें टोल प्लाजा से पास दिखाकर माल की खरीद को सही दिखाने का प्रयास भी कर रही थीं।

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रथम दृष्टि में इन दोनों फर्मों ने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी चोरी की। मंगलवार दिन भर चली छापेमारी की कार्यवाही के दौरान विभाग की टीम ने मौके से दस्जावेज भी बरामद किए हैं जिनके विश्लेषण का काम चल रहा है। दोनों कंपनियों ने जांच के दौरान ही लगभग एक करोड़ रुपये जीएसटी जमा भी कराए। 

Web Title: Mahuakhedaganj Industrial Area GST theft 5 crore rupees caught raid companies major action tax department

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे