Mahoba: 3 बच्चों के सामने पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या?, घर में ताला लगाकर फरार, कमरे में खून से लथपथ शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 11:03 AM2024-12-09T11:03:09+5:302024-12-09T11:04:02+5:30

Mahoba: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

Mahoba Murder wife crushing her head stone three children fled locking house body blood soaked woman recovered breaking lock room uttar pradesh | Mahoba: 3 बच्चों के सामने पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या?, घर में ताला लगाकर फरार, कमरे में खून से लथपथ शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Mahoba: महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किये, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने तीनों बच्चों - अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर शाम को कमरे का ताला तोड़कर खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेंद्र मूलरूप से चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमिलिहा गांव का रहने वाला है और परिवार सहित महोबा शहर के मोहल्ला सत्तीपुरा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह गल्ला मंडी में काम करता था।

Web Title: Mahoba Murder wife crushing her head stone three children fled locking house body blood soaked woman recovered breaking lock room uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे