महाराष्ट्र : राकंपा पार्षद के पति की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, 5 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 26, 2019 08:29 AM2019-03-26T08:29:35+5:302019-03-26T08:29:35+5:30

Maharashtra: NCP councilor's husband killed by mob, 5 people arrested | महाराष्ट्र : राकंपा पार्षद के पति की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, 5 लोग गिरफ्तार

पार्षद के पति का नाम पांडुरंग गायकवाड़ है (Photo Credit: Google)

बीड़ जिले में राकांपा की एक पार्षद के पति पांडुरंग गायकवाड़ (50) की दो महिलाओं सहित 11 लोगों की भीड़ ने सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी. भीड़ को संदेह था कि अपहरण के एक मामले में वह शिकलीगर समुदाय की मदद कर रहे हैं.

पांच लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के परली-वैजनाथ नगर के फुलेनगर क्षेत्र में गायकवाड़ पर भीड़ ने तलवारों, दरांती और लाठी से हमला किया.

सोमवार को तड़के हुए हमले में गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'' पुलिस ने बताया कि हमला 16 वर्षीय लड़के के चार महीने पहले हुए अपहरण की घटना से जुड़ा है.

शिकलीगर समुदाय के सदस्यों ने लड़के का अपहरण किया था. क्योंकि लड़के का उनके समुदाय की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था. इस संबंध में उस समय पूर्णा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. कुछ दिनों बाद लड़के का शव बरामद हुआ था. इस घटना से स्थानीय लोग और उसके परिवार वाले काफी क्रोधित थे.

संभाजीनगर थाने के निरीक्षक बालासाहब पवार ने कहा,'' भीड़ को संदेह था कि गायकवाड़ अपहरण मामले में शिकलीगर समुदाय की मदद कर रहे हैं. भीड़ में नाबालिग की मां भी शामिल थीं.'' शिकलीगर समुदाय के लोग पूरे राज्य में मौजूद हैं. पारंपरिक रूप से ये लोग लोहे के हथियार बनाते हैं.

Web Title: Maharashtra: NCP councilor's husband killed by mob, 5 people arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे