ट्रक पलटने से दो बच्चे और एक किशोरी सहित 16 लोगों की मौत, 5 घायल, पीएम ने किया ट्वीट-दिल दहला देने वाला हादसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2021 01:55 PM2021-02-15T13:55:54+5:302021-02-15T13:56:55+5:30

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के किंगांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदा एक ट्रक पलट गया। सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। जलगांव के धुले से यावल तहसील जा रहा था।

Maharashtra Jalgaon 16 labourers including 2 children dead truck overturns PM condoles incident crime | ट्रक पलटने से दो बच्चे और एक किशोरी सहित 16 लोगों की मौत, 5 घायल, पीएम ने किया ट्वीट-दिल दहला देने वाला हादसा

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

Highlights मामले को लेकर महाराष्ट्र के यावल में केस दर्ज हो गया है।अधिकारी ने बताया कि मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे।अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।

जलगांवः महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हो गया। ट्रक के पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से 16 मजदूरों की मौत हो गई।

इस हादसे में तीन और पांच वर्ष के दो बच्चे और 15 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल हैं। मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं।सभी मृतकों को यावल के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। जलगांव पुलिस के मुताबिक धुले से जलगांव के रावेर की दिशा में जा रहा ट्रक यावल रोड पर किनगांव के नजदीक पलट गया।

हादसा करीब रात एक बजे हुआ। वहीं इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के यावल में केस दर्ज हो गया है, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिसारत में ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ‘‘दिल दहला देने’’ वाले एक ट्रक हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को जलगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। भादंवि की धारा 304-(दो) के तहत ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान, हुसैन मुस्लिम मनियार (30), सरफराज ताडवी (32), दिगंबर सपकले (55), नरेन्द्र वाघ (25), दिलदार ताडवी (20), अशोक वाघ (40), दुर्गाबाई अदकमोल (20), गणेश मोरे (5), सागर वाघ (3), शारदा रमेश मोरे (15), संगीता अशोक वाघ (35), यमुनाबाई इंगल (45), कमलाबाई मोरे (45), सबनूर ताडवी (53) और संदीप भालेराव (25) के तौर पर हुई है।

जलगांव ट्रक हादसे में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ‘‘दिल दहला देने’’ वाले एक ट्रक हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Web Title: Maharashtra Jalgaon 16 labourers including 2 children dead truck overturns PM condoles incident crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे