फेक बिजली बिल पेमेंट के लिए साइबर ठग बना रहे हैं MSEDCL के ग्राहकों को निशाना, कॉल कर भुगतान के लिए लिंक भेजते है अपराधी

By आजाद खान | Published: January 22, 2022 11:38 AM2022-01-22T11:38:28+5:302022-01-22T11:43:19+5:30

MSEDCL का कहना है कि वे कभी भी ग्राहकों के नंबर पर कॉल करके बिल पेमेंट के लिए नहीं कहते हैं। यह एक फेक कॉल है।

maharashtra Cyber ​​criminals target MSEDCL customers for fake electricity bill payment send links for payment by calling pune | फेक बिजली बिल पेमेंट के लिए साइबर ठग बना रहे हैं MSEDCL के ग्राहकों को निशाना, कॉल कर भुगतान के लिए लिंक भेजते है अपराधी

फेक बिजली बिल पेमेंट के लिए साइबर ठग बना रहे हैं MSEDCL के ग्राहकों को निशाना, कॉल कर भुगतान के लिए लिंक भेजते है अपराधी

Highlightsसाइबर ठगों ने बिल पेमेंट के नाम पर MSEDCL ग्राहकों से पेमेंट करने के लिए लिंक भेज रहे हैं। इस मामले में MSEDCL ने साइबर पुलिस से शिकायत की है। MSEDCL अपने ग्राहकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

पुणे: महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के नाम पर फेक बिजली बिल पेमेंट के लिए साइबर ठगों द्वारा कॉल किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में साइबर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और अराधियों की तलाश कर रही है। MSEDCL के ग्राहकों द्वारा यह शिकायत की गई है कि उन्हें कुछ दिनों से अंजान नंबर से कॉल आ रहे हैं और उन्हें बिजली बिल के पेमेंट करने को कहा जा रहा है। यही नहीं उन्हें पेमेंट के लिए पेमेंट लिंक भी भेजा जा रहा है जिस पर क्लिक कर बिजली बिल देने की सेवा देना का ऑफर दिया जा रहा है। यह अलग बात है कि MSEDCL ने कंपनी द्वारा इस तरीके से पेमेंट करवाने को फेक बताया है और कहा है कि कंपनी ऑफिशियल तरीके से ही पेमेंट के लिए बोलती है।

क्या है पूरा मामला

साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के प्रबंध निदेशक विजय सिंघली के शिकायत पर साइबर ठग का मामला दर्ज किया है। MSEDCL को शिकायत दर्ज करने के लिए ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा था। शिकायत में MSEDCL ने कहा कि इस तरीके की हरकत से कंपनी की बदनामी हो रही है और इससे छवि भी खराब हो रही है। पुलिस ने इस मामले में अंजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि साइबर ठग MSEDCL के नाम पर बिजली बिल पे करने की बात कह रहे है और उन्हें पेमेंट के लिए लिंक भी भेज रहे हैं। 

MSEDCL ने ग्राहकों को किया अगाह

मामले में MSEDCL सामने आया है और ग्राहकों को अगाह करते हुए कहा कि साइबर ठगों द्वारा यह एक फेक बिल पेमेंट करने की कोशिश है। MSEDCL ने ग्राहकों को इस झांसे में फंसने से रोका है। इस पर MSEDCL के जनसंपर्क अधिकारी निशिकांत राउत ने कहा है कि कंपनी कभी भी इस तरीके से कॉल करके बिल पेमेंट करने को नहीं बोलती है। कंपनी हमेशा ऑफिशियल तरीके से ही बिल पेमेंट करने को कहती है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को सावधान रहने की बात कही है। 

Web Title: maharashtra Cyber ​​criminals target MSEDCL customers for fake electricity bill payment send links for payment by calling pune

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे