CRIME: पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, सीने और सिर पर कई बार वार...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2024 11:19 AM2024-09-05T11:19:13+5:302024-09-05T11:19:13+5:30

Maharashtra CRIME: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 25 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को शहर के हिंगना इलाके में हुई।

Maharashtra CRIME Man Beats Elder Brother To Death For Scolding Wife In Nagpur | CRIME: पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, सीने और सिर पर कई बार वार...

CRIME: पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, सीने और सिर पर कई बार वार...

HighlightsMaharashtra CRIME: पत्नी को डांटने पर शख्स ने की बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या, गिरफ्तारNagpur CRIME: सीने और सिर पर कई बार वार, पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या

CRIME: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 25 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पत्नी को डांटने पर अपने बड़े भाई की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को शहर के हिंगना इलाके में हुई।

उसने बताया कि गोविंद चौखे ने तीखी बहस होने के बाद अपने 36 वर्षीय भाई किसन पर हमला कर दिया। दोनों भाई, अपनी मां और अपने परिवारों के साथ एक ही घर में रहते थे। हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भाइयों के बीच बहस तब शुरू हुई जब किसन ने गोविंद की पत्नी को किसी पारिवारिक मामले को लेकर कथित तौर पर डांट दिया।

इस बात से गुस्से में आए गोविंद ने किसन के सीने और सिर पर कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि किसन की मौत चोट लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोविंद से पूछताछ की और उसने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Maharashtra CRIME Man Beats Elder Brother To Death For Scolding Wife In Nagpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे