14 नाबालिगों से छेड़छाड़ के आरोप में कम्प्यूटर टीचर गिरफ्तार, छात्राओं ने कहा- दो महीनों से गलत तरीके से कर रहा था बर्ताव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 28, 2020 08:53 AM2020-02-28T08:53:46+5:302020-02-28T08:53:46+5:30

महाराष्ट्रः पुलिस ने छेड़छाड प्रकरण की जांच की और बताया कि 14 लड़कियों से छेड़छाड़ की गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. अदालत ने आरोपी को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

Maharashtra: Computer teacher arrested for molesting 14 girl students in navi mumbai | 14 नाबालिगों से छेड़छाड़ के आरोप में कम्प्यूटर टीचर गिरफ्तार, छात्राओं ने कहा- दो महीनों से गलत तरीके से कर रहा था बर्ताव

Demo Pic

Highlightsमहाराष्ट्र के नवी मुंबई महापालिका स्कूल की 14 छात्राओं से छेड़छाड़ करने की घटना हाल में सामने आई है. इस प्रकरण में कम्प्यूटर शिक्षक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र के नवी मुंबई महापालिका स्कूल की 14 छात्राओं से छेड़छाड़ करने की घटना हाल में सामने आई है. इस प्रकरण में कम्प्यूटर शिक्षक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. नवी मुंबई महापालिका के कार्यश्रेत्र में आने वाले एक स्कूल में एक निजी कंपनी तथा सामाजिक संस्था की ओर से कम्प्यूटर क्लास शुरू किया गया था.

स्कूल के समय में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता था. लेकिन, कम्प्यूटर शिक्षक स्कूल द्वारा तय किए गए समय पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण नहीं देता था. 12 फरवरी को दूसरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थी स्कूल की ओर से ट्रिप पर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहली, पांचवीं तथा छठी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में आने को कहा था.

अगले दिन इसकी जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापिका ने सभी विद्यार्थियों को छुट्टी के दिन स्कूल में बुलाने पर नहीं आने की बात कही. इसके बाद कुछ छात्राएं प्रधानाध्यापिका से मिलीं और उन्हें बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक दो महीनों से उनके साथ गलत तरीके से बर्ताव कर रहा है.

छात्राओं से छेड़छाड़ होने का पता चलते ही प्रधानाध्यापिका ने तत्काल संबंधित सामाजिक संस्था को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सामाजिक संस्था ने इस प्रकरण की जानकारी पुलिस थाने को दी.

पुलिस ने इस प्रकरण की जांच की और बताया कि 14 लड़कियों से छेड़छाड़ की गई है. इस सिलसिले में पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. अदालत ने आरोपी को 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा है.

Web Title: Maharashtra: Computer teacher arrested for molesting 14 girl students in navi mumbai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे