भिवंडी इमारत हादसा: एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत के बाद हल्ली गांव में मातम

By भाषा | Published: September 24, 2020 01:24 PM2020-09-24T13:24:58+5:302020-09-24T14:44:42+5:30

आरिफ ने पिछले महीने अपने भाई को भी काम करने के लिए गांव से भिवंडी बुला लिया था। उन्होंने बताया कि ये सभी छह लोग ‘जिलानी बिल्डिंग’ में रहते थे और सोमवार को हुए हादसे में मारे गए। शेख ने कहा, ‘‘ उनकी मौत की खबर आते ही गांव के कई लोग घर पर दुख जताने के लिए पहुंचे।’’

Maharashtra Bhiwandi building accident Weeds in Halli village after death six members same family | भिवंडी इमारत हादसा: एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत के बाद हल्ली गांव में मातम

भिवंडी इमारत हादसे में 18 बच्चों सहित 40 लोगों की मौत हुई है। 25 लोगों को मलबे से जिंदा भी निकाला गया है। (file photo)

Highlightsभिवंडी में सोमवार को इमारत के ढहने की घटना में आरिफ युसूफ शेख (32) और उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार बाबूलाल शेख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरिफ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आठ साल पहले भिवंडी चला गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके कुछ रिश्तेदार लातूर से भिवंडी भी गए हैं।

लातूरः महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने से हुए हादसे में गांव के छह लोगों की मौत के बाद लातूर जिले के हल्ली गांव में मातम पसरा है।

भिवंडी में सोमवार को इमारत के ढहने की घटना में आरिफ युसूफ शेख (32) और उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार बाबूलाल शेख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरिफ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आठ साल पहले भिवंडी चला गया था।

आरिफ ने पिछले महीने अपने भाई को भी काम करने के लिए गांव से भिवंडी बुला लिया था। उन्होंने बताया कि ये सभी छह लोग ‘जिलानी बिल्डिंग’ में रहते थे और सोमवार को हुए हादसे में मारे गए। शेख ने कहा, ‘‘ उनकी मौत की खबर आते ही गांव के कई लोग घर पर दुख जताने के लिए पहुंचे।’’

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके कुछ रिश्तेदार लातूर से भिवंडी भी गए हैं। अधिकारियों ने बताया था कि भिवंडी इमारत हादसे में 18 बच्चों सहित 40 लोगों की मौत हुई है। 25 लोगों को मलबे से जिंदा भी निकाला गया है।

भिवंडी में इमारत ढहने की घटना को अदालत ने ‘बेहद गंभीर’ बताया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी उपनगर में इमारत ढहने का बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे एक “बेहद गंभीर” घटना बताया। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त की अध्यक्षता वाली पीठ ने महाराष्ट्र राज्य, बृहन्मुंबई महानगर पालिका तथा भिवंडी-निजामपुर, कल्याण-डोम्बिवली, ठाणे और नवी मुंबई की निकाय संस्थाओं को मामले में प्रतिवादी बनाया है। अदालत, कल्याण-डोम्बिवली में निर्माण के एक अन्य मामले की सुनवाई कर रही थी जब मुख्य न्यायाधीश दत्त ने कहा कि भिवंडी में की घटना में 40 लोग मारे गए थे और यह “बेहद गंभीर” मसला है।

भिवंडी के पॉवरलूम कस्बे में तीन मंजिला इमारत सोमवार को ढह गई थी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “भिवंडी में एक इमारत ढह गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हमें बताया गया है कि मुंबई में भी स्थिति गंभीर है।” उन्होंने कहा, “हम राज्य और सभी निकाय संस्थाओं को प्रतिवादी बना रहे हैं और नोटिस जारी कर रहे हैं।”

इसके साथ ही न्यायमूर्ति दत्त ने महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि राज्य और निकाय संस्थाओं द्वारा जवाब दाखिल किया जाए। अदालत ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल हो जाना चाहिए।

पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने से दो लोगों की मौत

पंजाब में मोहाली के डेरा बस्सी इलाके में बृहस्पतिवार को एक इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। डेरा बस्सी उपमंडलीय दंडाधिकारी कुलदीप बावा ने कहा, ‘‘हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।’’ बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका हैं

Web Title: Maharashtra Bhiwandi building accident Weeds in Halli village after death six members same family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे