महाराष्ट्र ATS ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

By भाषा | Published: August 11, 2018 06:38 PM2018-08-11T18:38:13+5:302018-08-11T18:38:13+5:30

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि एटीएस ने कल मुंबई के निकट नालासोपारा से वैभव राउत, शरद कालास्कर और पुणे से सुधन्वा गोंधालेकर को गिरफ्तार किया।

Maharashtra ATS arrested three people, huge explosive explosives | महाराष्ट्र ATS ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

महाराष्ट्र ATS ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

मुंबई, 11 अगस्त:महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य में विस्फोट को अंजाम देने की कथित साजिश सिलसिले में गिरफ्तार तीन लोगों से संभावित संबंधों होने के सिलसिले में कम से कम 16 लोगों से पूछताछ की है। एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि एटीएस ने कल मुंबई के निकट नालासोपारा से वैभव राउत, शरद कालास्कर और पुणे से सुधन्वा गोंधालेकर को गिरफ्तार किया। राउत के आवास और दुकान पर छापेमारी के बाद एटीएस ने 20 देसी बम और बम सर्किट ड्रॉविंग समेत भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये थे।

एटीएस प्रमुख अतुल चंद्र कुलकर्णी ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि क्या गिरफ्तार लोगों के अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से भी कोई संबंध थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने नालासोपारा, पुणे, सतारा, सोलापुर और राज्य में अन्य जगहों पर कम से कम 16 अन्य लोगों से तीन लोगों के साथ संदिग्ध संबंधों के सिलसिले में पूछताछ की है। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या और गिरफ्तारियां होने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस उनके मोबाइल फोन की जांच करके इस बात का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या गिरफ्तार लोग समान सोच वाले सोशल मीडिया समूहों का हिस्सा थे। उनके मोबाइल फोन विश्लेषण के लिये फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में भेजे जाएंगे। राउत के कथित सोशल मीडिया एकाउन्ट में इस बात का उल्लेख था कि वह दक्षिणपंथी समूह सनातन संस्था से जुड़ा हुआ है। हालांकि, समूह ने कल इस बात से इंकार किया कि वह उसका सदस्य था। मुंबई की एक अदालत ने गिरफ्तार तीन लोगों को 18 अगस्त तक एटीएस की हिरासत में कल भेज दिया था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Maharashtra ATS arrested three people, huge explosive explosives

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे