महाराष्ट्र ATS ने ISIS से जुड़े 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

By स्वाति सिंह | Published: January 23, 2019 11:54 AM2019-01-23T11:54:46+5:302019-01-23T11:54:46+5:30

एटीएस ने उनके पास एसिड पाउडर, धारदार हथियार, मोबाइल फोन, सिम कार्ड जब्त किए हैं। हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि ये आतंकी घटनाओं को कहां अंजाम देने के फिराक में थे।

Maharashtra ATS arrested 9 youths On receipt of reliable input about a group aligned with ISIS | महाराष्ट्र ATS ने ISIS से जुड़े 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

महाराष्ट्र ATS ने ISIS से जुड़े 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार को आतंकवादी संगठन आईएस से संबंध रखने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। खबरों कि मानें तो बताया जा रहा है कि इनमें से 4 औरंगाबाद से और 5 युवक ठाणे के मुम्ब्रा से पकड़े गए हैं। गिरफ्तार हुए आतंकियों में एक नाबालिग भी शामिल है। 

एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक समूह के सदस्य सभी नौ संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले दो दिनों में एटीएस के दलों ने पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर एटीएस ने कई सप्ताह तक नौ लोगों पर नजर रखी और उनके बारे में संबंधित सूचनाएं जुटाई। जब यह पता चला कि वे सक्रिय हो सकते हैं तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

ठाणे के मुंब्रा शहर में अमृत नगर, कौसा, मोती बाग और अलमास कॉलोनी इलाकों और औरंगाबाद की कैसर कॉलोनी, राहत कॉलोनी और दमडी महल इलाकों में सोमवार को देर रात और मंगलवार को तड़के छापे मारने के बाद गिरफ्तारियां की गईं। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान एटीएस के अधिकारियों ने समूह से कुछ रसायन, तेजाब की बोतलें, धारदार चाकू, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और कुछ सिम कार्ड बरामद किए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक षडयंत्र) और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून और बॉम्बे पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पालघर जिले से गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि वे लोग बिना वैध दस्तावेजों के देश में प्रवेश कर गये थे और पिछले दो साल से नलसोपरा में तुलीज थाना क्षेत्र इलाके में रह रहे थे।

उनकी पहचान शमसुर शेख, मोसिया मुल्लाह, कोटिल खलीफा, जहांगीर आलम और मोफिश शेख के रूप में हुई थी। अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों लोगों के खिलाफ पासपोर्ट कानून और विदेशी नागरिक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Web Title: Maharashtra ATS arrested 9 youths On receipt of reliable input about a group aligned with ISIS

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे