सांप काटने से झोपड़ी में सो रहे दो भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 29, 2020 08:28 PM2020-06-29T20:28:00+5:302020-06-29T20:28:00+5:30

मध्य प्रदेश के वारासिवनी थानाक्षेत्र में सांप के काटने से दो भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है।

Madhya Pradesh waraseoni Snake bite kills three people same family including two brothers sleeping hut | सांप काटने से झोपड़ी में सो रहे दो भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

तीनों को किसी जहरीले सांप ने कांट लिया, जिससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई।

Highlightsमृतकों की पहचान राजेश मोजे, उसके छोटे भाई राहुल मोजे और उनके नाना गन्नालाल मेश्राम के रूप में की गई है।पटले ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है।

बालाघाटः बालाघाट जिले के वारासिवनी थानाक्षेत्र इलाके के बोटेझरी गांव में सोमवार तड़के सांप के काटने से झोपड़ी में सो रहे दो भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

वारासिवनी पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी पटले ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश मोजे, उसके छोटे भाई राहुल मोजे और उनके नाना गन्नालाल मेश्राम के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये तीनों खेत के पास स्थित झोपड़ीनुमा घर में नीचे सो रहे थे। इसी दौरान तीनों को किसी जहरीले सांप ने कांट लिया, जिससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। पटले ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु वारासिवनी लाया गया है।

अलग अलग घटनाओं में दो लोगों के शव पेड़ से लटके मिले

उत्तर प्रदेश के ललितपुर और हमीरपुर जिलों में अलग अलग घटनाओं में दो शव जंगल में पेड़ से लटके मिले हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि ललितपुर जिले के पूराकलां थानाक्षेत्र में दो दिन से गायब एक युवक का शव नदी किनारे पेड़ में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है।

पूराकलां थाना पुलिस ने बताया कि दरौरा गांव के युवक राहुल (26) का शव रविवार को जामनी नदी के किनारे जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। उसकी मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर पड़ी थी। पुलिस ने उसके भाई करन सिंह के हवाले से बताया कि राहुल शुक्रवार को घर से ढाई हजार रुपये लेकर पेट्रोल पंप डीजल लेने गया था, तब से गायब था।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। उधर हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि औंडेरा गांव में भाई की मौत के मामले में वांछित किसान प्यारेलाल (45) का शव जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि वह मुकदमा दर्ज होने के बाद 14 जून से अपने घर से लापता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र: सौतेले बेटे की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को अपने सौतेले बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिस 23 वर्षीय युवक की हत्या की गई है उसकी मां आरोपी विजय चव्हाण की दूसरी पत्नी है।

उल्हासनगर क्षेत्र का निवासी आरोपी एक श्रमिक है। अधिकारी ने बताया कि चव्हाण ने घर में ही अपने सौतेले बेटे के सिर पर लोहे की सरिया से 25 जून को हमला किया। पीड़ित के सिर पर गंभीर जख्म लगे और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित के भाई ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को बाद में रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh waraseoni Snake bite kills three people same family including two brothers sleeping hut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे