मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी युवती इसलिए मारा, हत्यारा बोला-कोई मलाल नहीं

By बृजेश परमार | Published: August 14, 2020 07:12 PM2020-08-14T19:12:28+5:302020-08-14T19:12:28+5:30

गेस्ट हाउस लाया था, वहां भी वह अड़ी रही, इसीलिए उसे मार दिया। युवक को हत्या का कोई मलाल नहीं है। उज्जैन पुलिस ने गेस्ट हाउस में हुई युवती की हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।

Madhya Pradesh Ujjain murder crime girl trying marry her mother's will killer killed no malaise | मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी युवती इसलिए मारा, हत्यारा बोला-कोई मलाल नहीं

पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे दबोच लिया। आरोपी ने युवती तनु की हत्या करना कबूल किया है।

Highlightsएएसपी शहर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि युवती तनु अपनी मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी। प्रेमी युवक सुभाष उस पर खुद के साथ शादी के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर आरोपी ने योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया।गुरुवार को नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 308 में युवती तनु पिता ऋषि परिहार की लाश पड़ी हुई मिली थी।

उज्जैनः नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस में हुई युवती तनु की हत्या कर फरार हुआ आटो चालक युवक सुभाष गुरुवार- शुक्रवार देर रात दबोच लिया गया।

हत्यारे युवक ने बताया कि युवती मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी। समझाइश के लिए गेस्ट हाउस लाया था, वहां भी वह अड़ी रही, इसीलिए उसे मार दिया। युवक को हत्या का कोई मलाल नहीं है। उज्जैन पुलिस ने गेस्ट हाउस में हुई युवती की हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।

एएसपी शहर रुपेश द्विवेदी ने बताया कि युवती तनु अपनी मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी। जबकि उसके घर के पास रहने वाले  प्रेमी युवक सुभाष उस पर खुद के साथ शादी के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर आरोपी ने योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया।

गुरुवार को नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 308 में युवती तनु पिता ऋषि परिहार की लाश पड़ी हुई मिली थी। अज्ञात युवक ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के सामने जानकारी आई थी कि तनु ऑटो में बैठ कर न्यू इंदिरा नगर निवासी सुभाष पिता आत्माराम पोरवाल के साथ गेस्ट हाउस में आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे दबोच लिया। आरोपी ने युवती तनु की हत्या करना कबूल किया है।

आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई 2020 को तनु और उसने नोटरी पर व 23 जुलाई को उन्होंने चिंतामन मंदिर में चोरी-छिपे जाकर शादी कर ली थी। जिसकी जानकारी सुभाष ने अपने परिजनों को दे दी थी। जबकि तनु ने अपने परिजनों से यह जानकारी छिपा रखी थी। यही कारण है कि सुभाष तनु को छोड़ना नहीं चाह रहा था।

आरोपी के अनुसार नोटरी पर तथा चिंतामन मंदिर में जाकर चोरी-छिपे शादी करने के बाद भी तनु ने परिजनों को यह बात नहीं बताई थी। वहीं दूसरी ओर तनु की मां ने उसकी शादी के लिए कहीं और एक लड़का देख रखा था। मां की मर्जी के अनुसार ही तनु दूसरे लड़के से शादी करना चाह रही थी। जिससे गुस्साए सुभाष ने योजना बनाकर तनु की हत्या कर डाली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 5 वर्षों से तनु और सुभाष के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते दोनों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी। तनु के द्वारा दूसरे लड़के के साथ शादी करने की बात से सुभाष नाराज हो गया था। वह तनु पर दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर उसने योजना बनाकर तनु की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमी को तनु की हत्या का जरा भी मलाल नहीं है।

Web Title: Madhya Pradesh Ujjain murder crime girl trying marry her mother's will killer killed no malaise

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे