मध्य प्रदेश: रात के अंधेरे में अकेली लड़की के साथ बदसलूकी करता दिखा पुलिस वाला, कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने वीडियो शेयर कर कहा 'बेशद शर्मनाक'

By आजाद खान | Published: March 9, 2023 09:50 AM2023-03-09T09:50:39+5:302023-03-09T10:14:28+5:30

ऐसे में घटना का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि "भाजपा राज में रक्षक भी भक्षक! भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास पुलिस का अमानवीय चेहरा देखा गया जिसका वीडियो वायरल हुआ। हनुमानगंज थाने की एक पुलिस ने अकेली खड़ी युवती के साथ अश्लील छेड़छाड़ की, बेशद शर्मनाक!"

Madhya Pradesh Policeman seen misbehaving with girl alone dark of night Congress leader Sangeeta Sharma shared incident video | मध्य प्रदेश: रात के अंधेरे में अकेली लड़की के साथ बदसलूकी करता दिखा पुलिस वाला, कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने वीडियो शेयर कर कहा 'बेशद शर्मनाक'

फोटो सोर्स: Twitter @SangeetaCongres

Next
Highlightsसोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस वाले को लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधा है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर एक पुलिस वाले द्वारा एक लड़की के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि रात के अंधेरे में अकेली लड़की सड़क के कीनारे किसी पुलिस वाले द्वारा छेड़ी जा रही है। 

इस वीडियो को मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य व कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो जारी कर संगीता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे है इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़की जो काली टी-शर्ट और जिन्स पहनी हुई है बीच सड़क के एक कीनारे में खड़ी है। वीडियो में एक पुलिस वाले को भी देखा जा सकता है जो वार्दी में बाइक पर सवार है और लड़की को गलत तरीके से पकड़ रहा है और उसे छू रहा है। हालांकि लड़की को इसका विरोध भी करते हुए देखा गया है, लेकिन पुलिस वाला रूकता नहीं और लड़की जहां-जहां जाती है वह उसका पीछा करता है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह भी देखा गया है कि लड़की पुलिस वाले से बचने के लिए एक दूसरी जगह पर चली जाती है, पुलिस वाला वहां भी उसका पीछा करता है। ऐसे में लड़की को अंत में सड़क पार करते हुए देखा गया है और किसी दूसरे रास्ते से घटनास्थल से जाते हुए देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

इस घटना का वीडियो कांग्रेस नेता संगीता शर्मा द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो ट्वीट करते हुए शर्मा ने ट्विटर पर लिखा है कि "भाजपा राज में रक्षक भी भक्षक! भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास पुलिस का अमानवीय चेहरा देखा गया जिसका वीडियो वायरल हुआ। हनुमानगंज थाने की एक पुलिस ने अकेली खड़ी युवती के साथ अश्लील छेड़छाड़ की, बेशद शर्मनाक!"

जानकारी के अनुसार, यह घटना हनुमानगंज थाना के अंतर्गत घटी है। ऐसे में शर्मा ने वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य पुलिस की खिंचाई की है। जब से वीडियो को अपलोड किया जा चुका है तब से इसे 62 हजार से भी ज्यादा देखा जा चुका है। यही नहीं वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी गई है। 
 

Web Title: Madhya Pradesh Policeman seen misbehaving with girl alone dark of night Congress leader Sangeeta Sharma shared incident video

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे