मध्य प्रदेश: मण्डला में NSUI के जिला महासचिव सोनू परोचिया की हत्या, कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना

By भाषा | Published: June 27, 2020 02:54 PM2020-06-27T14:54:39+5:302020-06-27T14:54:39+5:30

सोनू परोचिया को गोली मारने की वारदात शुक्रवार रात हुई जब वे अपने चाचा के बेटे की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। हत्या का आरोप हैप्पी यादव पर लगा है। पुलिस की जांच अभी जारी है।

Madhya Pradesh NSUI office bearer Sonu Parochia shot dead in Mandla | मध्य प्रदेश: मण्डला में NSUI के जिला महासचिव सोनू परोचिया की हत्या, कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना

मध्य प्रदेश के मण्डला में NSUI के जिला महासचिव की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के मण्डला में NSUI के जिला महासचिव सोनू परोचिया की हत्याशुक्रवार रात दिया गया घटना को अंजाम, हैप्पी यादव पर आरोप, जांच जारी

मण्डला (मध्य प्रदेश):  आपसी रंजिश के चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मण्डला जिला महासचिव सोनू परोचिया (28) की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या दी। यह वारदात मण्डला के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर थाना के गुरुद्वारा के समीप शुक्रवार-शनिवार रात को हुई और घटना के बाद हमलावर फरार हो गया।

मण्डला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बताया, ''अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि के बाद जब सोनू परोचिया अपने चाचा के बेटे की जन्मदिन की पार्टी महाराजपुर के ढाबा में मनाकर लौट रहे थे, तब रास्ते में मयूर हैप्पी यादव (30) ने बोलेरो वाहन से सोनू के दो पहिया वाहन को टक्कर मारी और अपनी पिस्तौल से गोली चला दी जिससे सोनू की मौत हो गई है।''

उन्होंने कहा कि सोनू को रात ही में मण्डला जिला अस्पलात लाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई। सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त सोनू के साथ दो पहिया वाहन पर उसके दोस्त दिगम्बर बैरागी एवं दीपक कछवाहा भी थे।

उन्होंने कहा कि दिगम्बर बैरागी की शिकायत पर आरोपी यादव के खिलाफ भादंवि की धारा 320 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार सोनू की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से अपने वाहन सहित फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है। इसी बीच, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अखिलेश अक्कू ठाकुर ने बताया कि हत्यारा जबलपुर का रहने वाला था जो अपने रिश्तेदार के यहाँ पिछले चार-पांच साल से मण्डला में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि हत्यारा मयूर हैप्पी यादव आदतन अपराधी प्रवृति का था। इसकी शिकायत उन्होंने अनेक बार पुलिस से की थी। ठाकुर ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।

उन्होंने कहा कि पुलिस दो दिन में सोनू के हत्यारे को गिरफ्तार करने का भरोसा दे, तभी सोनू का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

इसी बीच, कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''मंडला में एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की गोली मारकर हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जबसे शिवराज सिंह चौहान की सरकार प्रदेश में बनी है, लगातार हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती का मामले बढ़े हैं। सरकार सभी क्षेत्रों में विफल हो चुकी है।''

उन्होंने कहा, ''मैं शिवराज सिंह सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करें।''

Web Title: Madhya Pradesh NSUI office bearer Sonu Parochia shot dead in Mandla

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे