मध्य प्रदेश: शक में कर दी प्रेमिका की हत्या, इलेक्ट्रोनिक सर्विलेंस के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 23, 2020 06:40 PM2020-06-23T18:40:45+5:302020-06-23T18:40:45+5:30

नेपाल आने-जाने के क्रम में गोंडा (उ.प्र.) की इटियाटोल निवासी एक युवती के संपर्क में आया और युवती से अपना शादीशुदा होने का तथ्य छुपाकर पति पत्नी की तरह रहने लगा तथा युवती को गोंडा में एक कमरा दिला दिया. युवती के गर्भवती होने पर आमिर को शक हुआ कि बच्चा उसका नहीं है और उसने युवती को मारने का प्लान बनाया.

Madhya Pradesh: Driver arrested for killing girlfriend in sagar dictrict | मध्य प्रदेश: शक में कर दी प्रेमिका की हत्या, इलेक्ट्रोनिक सर्विलेंस के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवती से अपना शादीशुदा होने का तथ्य छुपाकर पति पत्नी की तरह रहने लगा तथा युवती को गोंडा में एक कमरा दिला दिया.

Highlightsकंटेनर ड्राइवर अपनी प्रेमिका की हत्याकर उसकी लाश फेंक गया.पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को इलेक्ट्रोनिक सर्विलेंस के बाद  गिरफ्तार कर लिया है.

भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर जिले के छानबीला थाना इलाके में एक कंटेनर ड्राइवर अपनी प्रेमिका की हत्याकर उसकी लाश फेंक गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को इलेक्ट्रोनिक सर्विलेंस के बाद  गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सागर जिले के थाना छानबीला में सात जून को सूचना मिली कि हाइवे से कुछ दूरी पर आगे जंगलों में एक युवती की लाश पड़ी है, जिसके सिर पर चोट है सूचना पर मौके का मुआयना करने के बाद टीम ने थाना छानबीला के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक कंटेनर जिस पर सफेद पट्टी थी, थाने से कुछ दूरी पर खड़ा होकर भोपाल तरफ जाता दिखा तत्काल दो टीमें बनाकर हाइवे पर तलाश कराई गई, जो गुलगंज छतरपुर के टोल बैरियर पर इसी हुलिए का कंटेनर दिखा, जिसमें अस्पष्ट धुंधले तरीके से एक लड़की भी बैठी दिखाई दी।

इस लीड के मिलने पर विभिन्न इंटरनेट साइट एवं सायबर सेल की मदद से इलेट्रोनिक सर्विलेंस के जरिए कंटेनर की जानकारी निकाली गई, जो कंटेनर नवी मुंबई के जहांगीर अहमद का एवं इंडस बैंक से फायनेंस होना पाया गया. यह जानकारी मिलने पर मध्यप्रदेश के सभी इंटरस्टेट टोल नाकों को सूचित किया गया. 16 जून को एक टोल प्लाजा से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कंटेनर महोबा से म.प्र. की ओर आ रहा है, सूचना पर रास्ते के सभी थानों पर चैकिंग लगाई गई एवं छतरपुर के उक्त टैंकर को पकड़कर थाना लाया गया.

पुलिस के द्वारा ड्राइवर से  पूछताछ करने पर पता चला कि कंटेनर मुंबई नहीं जाता है व पटना बिहार, नेपाल जाता है, ड्राइवर आमिर खान मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला हैं. नेपाल आने-जाने के क्रम में गोंडा (उ.प्र.) की इटियाटोल निवासी एक युवती के संपर्क में आया और युवती से अपना शादीशुदा होने का तथ्य छुपाकर पति पत्नी की तरह रहने लगा तथा युवती को गोंडा में एक कमरा दिला दिया.

युवती के गर्भवती होने पर आमिर को शक हुआ कि बच्चा उसका नहीं है और उसने युवती को मारने का प्लान बनाया, इसी बीच में युवती को भी आमिर के शादीशुदा होने का पता चल गया था. आमिर युवती को अच्छे से पत्नी की तरह रखने का कहकर कंटेनर में अपने साथ लाया और 6 व 7 जून की दरम्यानी रात थाना छानबीला के पास कंटेनर खड़ा कर के जंगली इलाके में उसकी हत्या कर दी.

Web Title: Madhya Pradesh: Driver arrested for killing girlfriend in sagar dictrict

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे