बुजुर्ग महिला को सरेआम बाल पकड़कर पीटा महिला एसआई ने, वीडियो हुआ वायरल, लोग बने मूकदर्शक

By भाषा | Published: May 29, 2019 06:29 PM2019-05-29T18:29:52+5:302019-05-29T18:29:52+5:30

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जांच के आदेश दिये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि तेंदूखेड़ा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक चौरसिया को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

madhya pradesh damoh women sub inspector beat 45 years old women. | बुजुर्ग महिला को सरेआम बाल पकड़कर पीटा महिला एसआई ने, वीडियो हुआ वायरल, लोग बने मूकदर्शक

पुलिस उपनिरीक्षक सविता रजक ने कहा कि गेंदाबाई और उसके बेटे द्वारा सड़क निर्माण का विरोध किया जा रहा था।

Highlightsजिला पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि तेंदूखेड़ा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक चौरसिया को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक (एसआई) ने गेंदाबाई के बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की।

दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर तेजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जाने वाली सड़क का विरोध करने पर 45 वर्षीय ग्रामीण महिला को एक महिला पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कथित तौर पर घसीट कर मारा पीटा गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जांच के आदेश दिये हैं। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि तेंदूखेड़ा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक चौरसिया को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अर्थखेड़ा गांव की पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था और वहां रहने वाली महिला गेंदा बाई लोधी (45) का घर इस सड़क के किनारे आने के कारण वह सड़क निर्माण का विरोध कर रही थी।

ग्राम पंचायत के सचिव की सूचना पर एसआई सविता रजक मौके पर पहुंची थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक (एसआई) ने गेंदाबाई के बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान महिला को बचाने आए उसके बेटे गोलू लोधी के साथ भी मारपीट की गई।

महिला और उसके बेटे को घायल अवस्था में इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस उपनिरीक्षक सविता रजक ने कहा कि गेंदाबाई और उसके बेटे द्वारा सड़क निर्माण का विरोध किया जा रहा था। इसकी शिकायत पर वहां जाकर वह उसे समझाने का प्रयास कर रही थीं लेकिन महिला ने पत्थर फेंक कर उन पर हमला कर दिया अगर वह स्वयं को नहीं बचाती तो वह घायल हो जाती। 

Web Title: madhya pradesh damoh women sub inspector beat 45 years old women.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे