Madhya Pradesh ki khabar: अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को बम से उड़ाया, नकदी निकाल कर फरार

By भाषा | Published: May 18, 2020 03:25 PM2020-05-18T15:25:34+5:302020-05-18T15:25:34+5:30

मध्य प्रदेश के दमोह में बदमाशों ने बैंक के एटीएम को काट कर नकदी उड़ा कर ले गए। आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन पिस्तौल दिखाकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है।

Madhya Pradesh damoh miscreants bomb bank's ATM extort cash and abscond | Madhya Pradesh ki khabar: अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को बम से उड़ाया, नकदी निकाल कर फरार

एसपी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (file photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि घटना गैसाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम हिनौता कला में रविवार रात को घटित हुई। एटीएम के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया और बाइक पर सवार होकर भाग गए।

दमोहः मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को बम लगाकर उड़ा दिया और एटीएम में रखी नकदी निकाल कर फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि घटना गैसाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम हिनौता कला में रविवार रात को घटित हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग एटीएम के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया और बाइक पर सवार होकर भाग गए।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत चौहान ने बताया कि अज्ञात लुटेरों ने रविवार रात्रि करीब नौ बजे ग्राम हिनौता कला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में विस्फोट किया और नकदी लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बात की जा रही है और एटीएम में कितनी राशि थी इसकी भी जानकारी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

डोंबिवली में बैंक का एटीएम काटने का नाकाम प्रयास

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली पूर्व क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एक एटीएम को काटने का नाकाम प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पेंड्राकर कॉलेज के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम हालांकि लूट के इस प्रयास में क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना शनिवार की है।

उन्होंने बताया, ‘‘बैंक की शाखा 30 अप्रैल की शाम पांच बजे से दो मई की सुबह दस बजे तक बंद थी। इस दौरान लूट का नाकाम प्रयास किया गया। इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।’’

एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास कर रहे दो बदमाश पकड़े गए

थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-4 एवेन्यू के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर दो बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। गौर सिटी निवासी किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर डाल दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के फोर्थ एवेन्यू गौर सिटी में एक्सिस बैंक का एटीएम है। यहां पर रोशन व सत्य नामक दो बदमाश शुक्रवार देर रात को पहुंचे। दोनों चोरी करने की नियत से एटीएम तोड़ने लगे।

उन्होंने बताया कि सोसायटी के किसी निवासी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। इनके पास से एटीएम तोड़ने में काम आ रही हथौड़ी और अन्य औजार पुलिस ने बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों नशे के आदी हैं। उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 

Web Title: Madhya Pradesh damoh miscreants bomb bank's ATM extort cash and abscond

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे