गांव में डीजल की कालाबाजारी, पकड़ने गए पुलिस कॉन्स्टेबल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, उपनिरीक्षक निलंबित

By भाषा | Published: June 15, 2020 08:52 PM2020-06-15T20:52:06+5:302020-06-15T20:52:06+5:30

डीजल की कालाबाजारी कर रहे माफिया ने पुलिस कॉन्स्टेबल की जान ले ली। कर्तव्य पालन करते हुए वह अकेले ही गांव में चले गए। इस बीच दो आरोपियों ने उनपर ट्रैक्टर चढ़ा दी।

Madhya Pradesh CRIME news Black marketing diesel village, police constable killed tractor, sub-inspector suspended | गांव में डीजल की कालाबाजारी, पकड़ने गए पुलिस कॉन्स्टेबल की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, उपनिरीक्षक निलंबित

वर्ष 2014 में रतलाम में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वह चित्रकूट के नयागांव थाने में पिछले तीन साल से तैनात थे।

Highlightsमामले में नयागांव पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।कॉन्स्टेबल प्रबल प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग डीजल की कालाबाजारी कर रहे हैं। ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सतनाः सतना जिले के चित्रकूट स्थित नयागांव थाना इलाके के पथरा गांव में डीजल की कालाबाजारी पकड़ने गए एक पुलिस कॉन्स्टेबल की दो आरोपियों ने कथित तौर पर ट्रैक्टर से कुचलकर रविवार शाम को हत्या कर दी।

इस मामले में नयागांव पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल प्रबल प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग डीजल की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या तो यह पता चला था कि सड़क हादसे में उनकी जान गई है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तब ग्रामीणों ने घटना की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बन्ना मऊ गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2014 में रतलाम में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वह चित्रकूट के नयागांव थाने में पिछले तीन साल से तैनात थे।

इसी बीच, सतना जिले के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों पौधा उर्फ प्रमोद पटेल एवं धनपत पटेल उर्फ लाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

इकबाल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार थानों की पुलिस टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने एवं पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत सड़क हादसा बताकर अधिकारियों को गुमराह करने के लिए नयागांव पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। इकबाल ने बताया, ‘‘इस पूरे मामले में मैंने जांच के आदेश दिए हैं। जांच का जिम्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) चित्रकूट और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मुख्यालय हितिका वासल को सौंपा गया है। 

 

Web Title: Madhya Pradesh CRIME news Black marketing diesel village, police constable killed tractor, sub-inspector suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे