400 रुपये के लिए आदिवासी युवक की चाकू मार कर हत्या, एटीएम और पर्स पर हुआ था झगड़ा

By मुकेश मिश्रा | Published: August 10, 2020 09:00 PM2020-08-10T21:00:03+5:302020-08-10T21:00:03+5:30

मामला चन्दननगर थाना क्षेत्र का है. यहाँ रहने वाला धनसिंह उर्फ इंदरसिंह पिता सेकड़िया निवासी अलीराजपुर को परिचितों ने फोन कर दाल मिल के पास बुलाया. जहां रास्ते में अलीराजपुर के ही रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ धर्मा और उसके साथी ने उसे रोक लिया.

Madhya Pradesh bhopal indore tribal youth was stabbed death 400 rupees quarrel at ATM and purse | 400 रुपये के लिए आदिवासी युवक की चाकू मार कर हत्या, एटीएम और पर्स पर हुआ था झगड़ा

पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र और गंजी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Highlights400 रुपए और एटीएम कार्ड था. धनसिंह ने उन लोगों से जब रुपये वापस मांगा तो एक आरोपी ने चाकू निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया. खून से लथपथ हालत में धनसिंह पास में रहने वाले अपने मामा इंदूसिंह भील के घर पहुंचा. मामा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

इंदौरः विश्व आदिवासी दिवस के दिन इन्दौर शहर में एक आदिवासी युवक की उसी के समाज के दो लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. हत्या 400 रुपये को लेकर हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला चन्दननगर थाना क्षेत्र का है. यहाँ रहने वाला धनसिंह उर्फ इंदरसिंह पिता सेकड़िया निवासी अलीराजपुर को परिचितों ने फोन कर दाल मिल के पास बुलाया. जहां रास्ते में अलीराजपुर के ही रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ धर्मा और उसके साथी ने उसे रोक लिया.

दोनों लोगों ने धनसिंह के जेब से पर्स निकला. जिसमें 400 रुपए और एटीएम कार्ड था. धनसिंह ने उन लोगों से जब रुपये वापस मांगा तो एक आरोपी ने चाकू निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया. खून से लथपथ हालत में धनसिंह पास में रहने वाले अपने मामा इंदूसिंह भील के घर पहुंचा.

मामा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र और गंजी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

हर्ष फायर में चली गोली, युवक की मौत

सूरज पूजा के दौरान हर्ष फायर करने के चक्कर में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी.घटना उस समय हुई जब युवक हर्ष फायर के लिए बन्दूक लोड कर रहा था और अचानक गोली चल गई. गोली उसके पेट में लगी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना रविवार की शाम तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है. यहाँ रहने वाले रोहित पटेल के यहाँ सूरज पूजा का कार्यक्रम था. पूजन के बाद घर के युवक खुशियाँ मनाने के लिए फाटके फोड रहे थे. तभी रोहित का छोटा भाई राहुल 12 बोर की बन्दूक ले कर आया.

उसने हर्ष फायर करने की बात कही और बन्दूक लोड करने लगा. बन्दूक लोड करते समय गोली चल गयी जो सीधे राहुल के पेट में जा घुसी. घर के लोग उसे तत्काल अस्पताल ले कर गए. जहाँ दो घंटे बाद उसका इलाज शुरू हो पाया. तब तक राहुल की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की की बन्दूक का लायसेंस राहुल के भाई के नाम पर है. बन्दूक को जब्त कर लिया है. मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

Web Title: Madhya Pradesh bhopal indore tribal youth was stabbed death 400 rupees quarrel at ATM and purse

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे