भोपाल में कार्रवाई, बिल्डर पर आयकर का छापा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, अघोषित संपत्ति और कालेधन निवेश की जांच

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 20, 2020 02:51 PM2020-08-20T14:51:47+5:302020-08-20T14:55:20+5:30

फेथ ग्रुप ऑफ  कंपनीज के मालिक हैं। आयकर विभाग को छापे में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और कालेधन के निवेश के पता लगने की संभावना है। आयकर विभाग ने आज सुबह राजधानी के कोलार, गिन्नौरी, चिंतामन चौराहा, कोहेफिजा इलाके में बिल्डर के ठिकानों पर  छापे  की कार्रवाई की।

Madhya Pradesh bhopal Congress Income tax raid builder raised questions Investigation property black money investment | भोपाल में कार्रवाई, बिल्डर पर आयकर का छापा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, अघोषित संपत्ति और कालेधन निवेश की जांच

कंपनी में और भी साझेदार रहे हैं जिनके यहां जल्दी ही सर्चिंग की जा सकती है। (file photo)

Highlightsछापे में आयकर विभाग के  लगभग डेढ़ सौ अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। राघवेंद्र सिंह तोमर फेथ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक हैं।राघवेंद्र होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर के रिश्ते में साले बताए जा रहे है।कंपनी रियल स्टेट, क्रिकेट क्लब, होटल व्यवसाय, डेयरी बिजनेस, पैकर्स एंड एग्रो व्यवसाय से जुड़ी हुई है।

भोपालः आयकर विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई राजनेताओं और अफसरों से जुडे़ एक बिल्डर राघवेन्द्र सिंह तोमर के अलग अलग ठिकानों पर आज सुबह  छापे मारे।

वह फेथ ग्रुप ऑफ  कंपनीज के मालिक हैं। आयकर विभाग को छापे में बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और कालेधन के निवेश के पता लगने की संभावना है। आयकर विभाग ने आज सुबह राजधानी के कोलार, गिन्नौरी, चिंतामन चौराहा, कोहेफिजा इलाके में बिल्डर के ठिकानों पर  छापे  की कार्रवाई की।

छापे में आयकर विभाग के  लगभग डेढ़ सौ अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। राघवेंद्र सिंह तोमर फेथ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक हैं। राघवेंद्र सिंह के कई बड़े नौकरशाहों और राजनेताओं से रिश्ते बताए जाते हैं। राघवेंद्र होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर के रिश्ते में साले बताए जा रहे है।

कंपनी रियल स्टेट, क्रिकेट क्लब, होटल व्यवसाय, डेयरी बिजनेस, पैकर्स एंड एग्रो व्यवसाय से जुड़ी हुई है। कंपनी ने रातीबड़ इलाके में एक क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया है, यहां क्रिकेट अकादमी संचालित होती है। कंपनी में और भी साझेदार रहे हैं जिनके यहां जल्दी ही सर्चिंग की जा सकती है।

कांग्रेस ने पूछा मंत्री से क्या हैं संबंध

कांग्रेस ने राघवेंद्र सिंह की भाजपा नेताओं से नजदीकी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने ट्वीट किया है कि भोपाल में छापे की जद में आए फेथ बिल्डर प्रमुख राघवेंद्र सिंह तोमर से मंत्री अरविंद भदौरिया के क्या संबंध हैं? किसका कितना पैसा लगा? क्या यह भी सच है कि मंत्री कोरोना पोजेटिव आने के बाद सपत्निक राघवेंद्र तोमर की एकेडमी में कई दिनों तक रुके थे ? उन्होंने मंत्री को पद से हटाने की मांग की है। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Congress Income tax raid builder raised questions Investigation property black money investment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे