बैतूल का मामलाः जज और उनके बेटे की संदिग्ध मौत में महिला समेत छह गिरफ्तार

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 28, 2020 07:37 PM2020-07-28T19:37:29+5:302020-07-28T19:37:29+5:30

एनजीओ संचालक महिला भी शामिल है. कथित महिला पिछले एक दशक से एडीजे के संपर्क में बताई गई है. पुलिस ने एडीजे के मोबाइल से एक रिकार्डिंग भी जब्त की है, जिसमें एडीजे त्रिपाठी महिला से पूछ रहे हैं कि तुमने कौन सा जहर दिया है.

Madhya Pradesh bhopal Betul case six arrested including woman suspicious death of judge and his son | बैतूल का मामलाः जज और उनके बेटे की संदिग्ध मौत में महिला समेत छह गिरफ्तार

23 जुलाई को बीमार होने के बाद जज और उनके दोनों बेटे को बैतूल जिले के पाढ़र के मिशनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. (file photo)

Highlightsहिरासत में ली गई महिला ने उन्हें रीवा के एक भगत (तांत्रिक) से पूजा करवा कर आटा दिया था. आटे से बनी रोटियां खाने के बाद ही जज और उनके बेटे की तबीयत खराब हुई.जानकारी के मुताबिक, जिला जज और उनके दोनों बेटों अभियनराज और सोनू ने 22 जुलाई को दो-दो रोटियां खाई थी.

भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के  एडीशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज (एडीजे) महेन्द्र कुमार त्रिपाठी (56) और उनके बेटे अभियनराज (33) की संदिग्ध मृत्यु को लेकर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

इसमें एनजीओ संचालक महिला भी शामिल है. कथित महिला पिछले एक दशक से एडीजे के संपर्क में बताई गई है. पुलिस ने एडीजे के मोबाइल से एक रिकार्डिंग भी जब्त की है, जिसमें एडीजे त्रिपाठी महिला से पूछ रहे हैं कि तुमने कौन सा जहर दिया है.

बताया जा रहा है कि जज महेन्द्र  कुमार त्रिपाठी का स्वास्थ्य खराब रहता था. इसको लेकर हिरासत में ली गई महिला ने उन्हें रीवा के एक भगत (तांत्रिक) से पूजा करवा कर आटा दिया था. इस आटे से बनी रोटियां खाने के बाद ही जज और उनके बेटे की तबीयत खराब हुई.

जानकारी के मुताबिक, जिला जज और उनके दोनों बेटों अभियनराज और सोनू ने 22 जुलाई को दो-दो रोटियां खाई थी.  केवल उनकी पत्नी ने चावल खाया था. 23 जुलाई को बीमार होने के बाद जज और उनके दोनों बेटे को बैतूल जिले के पाढ़र के मिशनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहां सोनू की तबियत तो ठीक होने लगी. एडीजे महेन्द्र कुमार त्रिपाटी और उकने बड़े बेटे  अभियनराज  की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो  उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गया, लेकिन अभियनराज की नागपुर पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई. जबकि जज महेन्द्र कुमार त्रिपाठी की अगले दिन अस्पातल में मौत हो गई.

महिला के बैग से निकली तंत्र मंत्र सामग्री

पुलिस सूत्रों के अनुसार एडीजे और उनके पुत्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के हाथ महत्पूर्ण सुराग लगे हैं.  रीवा से हिरासत में लेकर बैतूल लाई गई महिला के पर्स से तंत्र मंत्र सामग्री भी जब्त हुई है.
सूत्रों के अनुसार महिला के बरामद पर्स से पुलिस ने तंत्र मंत्र की सामग्री की कई छोटी छोटी पुड़िया भी जब्त की है.

इसके साथ ही पुलिस ने मृत एडीजे के  मोबाइल फोन से कुछ रिकाडिंग भी बरामद की हैं. इसमें कथित रूप से एडीजे महिला और उसके ड्राइवर से यह पूछताछ बताया गए है कि उन्हें कौन सा जहर दिया गया है. ताकि वह उसका एंटीडोट ले सकें. पुलिस ने इसके अलावा काल डिटेल से भी कुछ जानकारियां हासिल की हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अधिकृत रूप से कुछ भी विवरण बताने को तैयार नही है. 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Betul case six arrested including woman suspicious death of judge and his son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे