Madhya Pradesh: बिजली गिरने और तेज हवा से 4 मरे, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 29, 2020 04:19 PM2020-05-29T16:19:24+5:302020-05-29T16:19:24+5:30

बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य प्रसिद्ब पर्यटन स्थान खजुराहो में गरज चमक के साथ बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई. तीनों मृतक खजुराहो से तकरीबन 5 किलोमीटर स्थित एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने गए थे.

Madhya Pradesh 4 dead due to lightning and strong wind, Meteorological Department issued warning | Madhya Pradesh: बिजली गिरने और तेज हवा से 4 मरे, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की

बीते 24 घंटों में सीधी नरसिंहपुर, दमोह, खरगौन एवं मुरैना जिलों में तापमान बढ़ने के साथ ही लू का प्रभाव रहा.

Highlightsबरसात और तेज हवा के साथ बिजली गिरने से मौत हो गई. मृतकों के नाम मोहित अग्रवाल, शिवांक खरे और राकेश साहू हैं. मौके पर मौजूद 6 युवक बिजली की चपेट से बच गए. इसके साथ ही रीवा में होल्डिंग गिरने से डीएस परिहार की मौत हो गई.

भोपालः मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख और तीखे हो रहे हैं. राज्य में तीखी गर्मी तो पड़ ही रही है. इसके साथ ही बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ ही बरसात भी हो रही है.

इसके कारण बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य प्रसिद्ब पर्यटन स्थान खजुराहो में गरज चमक के साथ बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई. तीनों मृतक खजुराहो से तकरीबन 5 किलोमीटर स्थित एक फार्म हाउस में पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान बरसात और तेज हवा के साथ बिजली गिरने से मौत हो गई. मृतकों के नाम मोहित अग्रवाल, शिवांक खरे और राकेश साहू हैं.

इसके अलावा मौके पर मौजूद 6 युवक बिजली की चपेट से बच गए. इसके साथ ही रीवा में होल्डिंग गिरने से डीएस परिहार की मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों मे राज्य क विभिन्न स्थानों पर तेज हवा के साथ बरसात भी हुई राज्य के सतना में 3, रीवा में 2, अमरपाटन, गुढ़ खजुराहो, रामपुर, सिंगरौली में 1 से.मी. बरसात दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में सीधी नरसिंहपुर, दमोह, खरगौन एवं मुरैना जिलों में तापमान बढ़ने के साथ ही लू का प्रभाव रहा.

मौसम कार्यालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया, सिवनी शहडोल एवं विदिशा जिलों में कही कही गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके साथ ही उपरोक्त स्थानों पर 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा भी चल सकती है.

आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर एवं चबंल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया, सिवनी शहडोल एवं विदिशा जिलों में कही कही गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है या बौछारें पड़ सकती हैं.

Web Title: Madhya Pradesh 4 dead due to lightning and strong wind, Meteorological Department issued warning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे