मध्य प्रदेश: शादी से प्रेमिका के पिता ने किया इनकार तो BJP नेता ने खुद को मारी गोली

By भारती द्विवेदी | Published: July 4, 2018 09:38 AM2018-07-04T09:38:14+5:302018-07-04T09:38:14+5:30

अतुल के पिता मधुकर जेल विभाग से रिटायर्ड हैं, वहीं बड़े भाई मकुल अरोरा मंडल के महामंत्री हैं। 

madhya pardesh bjp leader commits suicide in front of girlfriend house | मध्य प्रदेश: शादी से प्रेमिका के पिता ने किया इनकार तो BJP नेता ने खुद को मारी गोली

मध्य प्रदेश: शादी से प्रेमिका के पिता ने किया इनकार तो BJP नेता ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली, 4 जुलाई: मध्य प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के नेता अतुल लोखंडे ने प्रेम-प्रसंग के चक्कर में आत्महत्या करने की कोशिश की है। अतुल अपने घर के पास रहने वाली ही एक लड़की से पिछले 13 साल से रिलेशनशिप में थे। अतुल और उनकी प्रेमिका दोनों ही शादी के बंधन में बंधना चाहते थे। शादी का सपना लेकर जब वो अपनी प्रेमिका के पिता के पास पहुंचे तो लड़की के पिता ने साफ मना कर दिया। अतुल के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक लड़की के पिता ने कहा कि अपने प्रेमिका के लिए मरकर दिखाओ।

अतुल अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं- 'उसके पापा ने कहा कि आज शाम को घर आओ अपनी प्रेमिका के लिए मरके दिखाओ। अगर प्यार उससे करते हो तो। बच गए तो तुम दोनों की शादी पक्की, मर गए तो सात जन्म हैं ही। फिर पैदा होके कर लेना शादी। मैं रश्मि के घर पर ही हूं, मुझे यहां से ले जाना, जिंदा रहा तो खुद आ जाऊंगा, उससे भी वादा किया था। एक वादा तो पूरा नहीं कर पाया दूसरा वादा मैं तेरे बिना नहीं जी सकता इसलिए जा रहा हूं। सब यही कहेंगे कि लड़की के चक्कर मैं चला गया। घर वालों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। सब के बारे में सोच-समझकर ही ये कदम उठाया है। उसके अलावा कहीं कुछ दिख ही नहीं रहा, बहुत कोशिश कर ली, भूल ही नहीं पा रहा और भुलाया पराए को जाता है, अपनों को नहीं।'

मरने से 15 मिनट पहले लिखे इस फेसबुक पोस्ट में अतुल ने अपनी मां के लिए भी संदेश लिखा है। अतुल लिखते हैं- 'उसे (प्रेमिका) कोई कुछ मत कहना, ना गलत समझना। सारी गलती मेरी है। सब कुछ मेरी वजह से बिगड़ा, 13 साल मैं उसके साथ रहा पर उसके सपने को पूरा नहीं कर पाया। तू भी 13 साल के हमारे रिश्ते को कैसे भूल गई। तेरे पापा के सामने क्यों डर गई, एक बार हिम्मत दिखाई होती तो आज जिंदगी कुछ और ही होती। मम्मी सब कहते हैं, 7 जन्म होते हैं। अगर ये सच है तो हर जन्म में मैं आपका ही बेटा बनूंगा। आप जैसी मां पूरी दुनिया में नहीं है।'

अंकित प्रेमिका के घर उसके पिता से जब मिलने पहुंचे थे तो साथ में देशी पिस्टल भी रखा था। जैसे ही लड़की के पिता ने शादी के लिए मना किया और मरकर दिखाने को कहा, अंकित पिस्टल निकाल कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और फिर अंकित को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने अंकित को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। अतुल के पिता मधुकर जेल विभाग से रिटायर्ड हैं, वहीं बड़े भाई मकुल अरोरा मंडल के महामंत्री हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: madhya pardesh bjp leader commits suicide in front of girlfriend house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे