VIDEO: ई-रिक्शा में छात्रा से छेड़छाड़, बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदी; वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
By अंजली चौहान | Updated: May 24, 2025 09:24 IST2025-05-24T09:21:18+5:302025-05-24T09:24:05+5:30
Lucknow Video: खुद को बचाने के प्रयास में छात्रा ने अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ई-रिक्शा से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर, हाथ और घुटनों पर गंभीर चोटें आईं।

VIDEO: ई-रिक्शा में छात्रा से छेड़छाड़, बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदी; वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Lucknow Video: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया है जहां एक छात्रा के साथ भीड़ वाली सड़क पर छेड़छाड़ की गई। इस भयावह घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
दरअसल, लखनऊ से नर्सिंग छात्रा के साथ चलती ई-रिक्शा में छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्रा के चलती गाड़ी से कूदने का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 19 मई को शाम को ई-रिक्शा में बैठे तीन युवकों ने ड्राइवर के साथ छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
खुद को बचाने के प्रयास में छात्रा ने अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ई-रिक्शा से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर, हाथ और घुटनों पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरी वारदात
सोमवार शाम को छात्रा अपने मामा के घर गई थी। लौटते समय वह ई-रिक्शा में सवार हुई। गंतव्य के आधे रास्ते में अचानक ई-रिक्शा रुका और ड्राइवर अपनी सीट छोड़कर छात्रा के बगल में बैठ गया। ड्राइवर का एक साथी रिक्शा चलाने लगा। छात्रा अपने फोन में व्यस्त थी और उसने ध्यान नहीं दिया कि ड्राइवर बदल गया है। छात्रा ने जब ई-रिक्शा को अपने स्थान पर रुकने को कहा तो वाहन चला रहे युवक ने रुकने की बजाय उसकी गति बढ़ा दी।
इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। छात्रा ने विरोध किया और चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद ई-रिक्शा सुनसान गली की ओर बढ़ गया। खुद को बचाने के लिए छात्रा चलती रिक्शा से कूद गई। राहगीरों ने लहूलुहान छात्रा को देखा और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
UP की राजधानी लखनऊ मे सडक पर चलती E रिक्शा मे नर्सिंग छात्रा के साथ अश्लीलता हुई तो वह इज़्ज़त बचाने की खातिर चलती रिक्शा से कूद गई। जिसकी CC कैमरे की क्लिप वायरल हुई है।
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 23, 2025
पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लीलता करने वाले 4 युवको अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा के साथ E… pic.twitter.com/mvdZA7LPoG
छात्रा की शिकायत के आधार पर दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपियों की पहचान हो गई। पुलिस ने फैजुल्लागंज निवासी ई-रिक्शा चालक सत्यम सिंह और उसके तीन साथियों अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान और अनिल सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में पता चला है कि चालक पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।