लाइव न्यूज़ :

Lucknow: 50 लाख रुपये का बीमा, साजिश के तहत शादी किया और रकम हड़पने के लिए कार से कुचलवाकर पत्नी पूजा को मार डाला, ऐसे रची साजिश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 02, 2024 9:23 PM

50 लाख रुपये का बीमा कराया, उसके नाम से 10 लाख रुपये का मुद्रा ऋण लिया, किस्तों पर छह वाहन खरीदे और बीमा की रकम हड़पने तथा वाहनों की किस्त से बचने के लिये 20 मई 2023 को अपने साथियों की मदद से पूजा की कार से कुचलवाकर हत्या करा दी।

Open in App
ठळक मुद्देबीमा की रकम पर दावा किये जाने के बाद बीमा कम्पनी को शक हुआ।शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी हकीकत सामने आ गयी।कुलदीप सिंह, आलोक निगम और दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साजिशन शादी रचाने और बीमा की रकम के लिये अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) शशांक सिंह ने बुधवार को बताया कि चिनहट थाना क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी के रहने वाले अभिषेक ने अप्रैल 2022 में मटियारी इलाके के राधापुरम की रहने वाली पूजा यादव (28) से एक साजिश के तहत शादी की। विवाह के बाद अभिषेक ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसका 50 लाख रुपये का बीमा कराया, उसके नाम से 10 लाख रुपये का मुद्रा ऋण लिया, किस्तों पर छह वाहन खरीदे और बीमा की रकम हड़पने तथा वाहनों की किस्त से बचने के लिये 20 मई 2023 को अपने साथियों की मदद से पूजा की कार से कुचलवाकर हत्या करा दी।

उन्होंने बताया कि बीमा की रकम पर दावा किये जाने के बाद बीमा कम्पनी को शक हुआ और उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी हकीकत सामने आ गयी। मंगलवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों कुलदीप सिंह, आलोक निगम और दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पूजा के पति और मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक, उसके पिता राम मिलन और अभिषेक शुक्ला नामक एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला एक बड़ी साजिश से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अप्रैल 2022 में अभिषेक का विवाह पूजा से कराया गया। यह उसका दूसरा विवाह था।

पूरे मामले में कुलदीप की अहम भूमिका थी। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किये और शादी के कुछ ही महीनों बाद पूजा का 50 लाख रुपये का बीमा कराया गया। उसके नाम से 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत 10 लाख रुपये का कर्ज लिया गया। पूजा के ही नाम से चार कारें और दो मोटरसाइकिलें किस्तों पर ली गयीं।

बाद में बीमा का धन हड़पने और वाहनों की किस्त देने से बचने के लिये अभियुक्तों ने पूजा की हत्या की योजना बना ली। उन्होंने बताया कि अभिषेक और उसके पिता राम मिलन ने साजिश रची। इसमें अधिवक्ता आलोक निगम, कुलदीप सिंह, अभिषेक शुक्ला और दीपक वर्मा भी शामिल थे।

वारदात के दिन 20 मई 2023 को राम मिलन पूजा को दवा दिलाने के बहाने बाहर लेकर आया। अभिषेक शुक्ला ने पूजा को कार से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार चालक के तौर पर दीपक वर्मा को मौके से पकड़ा था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद नवंबर 2023 में पूजा के पति अभिषेक ने बीमा कम्पनी में अपनी पत्नी के बीमे के 50 लाख रुपये पर दावा पेश किया। इसकी प्रक्रिया में जांच के दौरान बीमा कम्पनी को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और पूर्व में पकड़े गये दीपक वर्मा को पूछताछ के लिये बुलाया। वर्मा के फोन कॉल विवरण की पड़ताल करने पर पूजा के पति अभिषेक और ससुर राम मिलन से बातचीत के सुबूत पाये गये। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात की हकीकत बयान कर दी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीलखनऊउत्तर प्रदेशPolice
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबसपा के स्‍टार प्रचारकों की ल‍िस्‍ट सतीश चंद्र मिश्र को मिला महत्व, लिस्ट में मायावती के बाद सतीश मिश्र का नाम

क्राइम अलर्टUP News: वाराणसी में अपने ही परिवार का कातिल बना शख्स, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली

पूजा पाठChhath Puja 2024: बिहार में ही क्यों मनाई जाती है छठ पूजा? जानिए कहां से हुई उत्पत्ति और बहुत कुछ

पूजा पाठChhath Puja 2024: छठ व्रत के दौरान न करें ये गलतियां, वरना टूट जाएगा व्रत; जानें क्या करें और क्या न

पूजा पाठChhath Puja 2024: आज से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें 4 दिन तक किस-किस दिन क्या होता है खास

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टपुणे पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पटना में किया गिरफ्तार, ले गई पुणे

क्राइम अलर्टइंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा शेयर मार्केट ठगी का अंतरराज्यीय गिरोह,11 राज्यों के 28 लोगों से 6.5 करोड़ की ठगी

क्राइम अलर्टAlmora Bus Accident Video: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्म, 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टबिहार: मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला पर टूटा दुखों का पहाड़, पति ने छोड़कर मामी से कर ली शादी , अब ससुर साथ में रहने का बना रहा है दबाव

क्राइम अलर्टBengaluru Farm House: 21 वर्षीय कॉलेज छात्र पुनीत अपने 7 दोस्त के साथ पार्टी मनाने फॉर्म हाउस पर गया?, आरोपी रात में पहुंच कर बनाने लगे वीडियो, रोकने पर मार डाला