पाकिस्तान की महिला से हुआ सोशल मीडिया पर प्यार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी, अब बुरे फंसे, जानें पूरी कहानी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 29, 2024 11:47 AM2024-07-29T11:47:42+5:302024-07-29T11:49:21+5:30

मामला चुरू, राजस्थान का है। यहां एक शादी शुदा व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला से प्यार हो गया। दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी भी कर ली।

love with Pakistani woman on social media married through video conferencing Rajasthan | पाकिस्तान की महिला से हुआ सोशल मीडिया पर प्यार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी, अब बुरे फंसे, जानें पूरी कहानी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights मामला राजस्थान के चुरू से सामने आया हैपति और पत्नी के बीच एक पाकिस्तान की महिला आ गईशादी शुदा व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला से प्यार हो गया

जयपुर: पति और पत्नी के रिश्ते के बीच कोई तीसरा आ जाए तो जिंदगी में तूफान आना तय माना जाता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चुरू से सामने आया है जहां पति और पत्नी के बीच एक पाकिस्तान की महिला के आ जाने से मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

मामला चुरू, राजस्थान का है। यहां एक शादी शुदा व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला से प्यार हो गया। दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी भी कर ली। लेकिन अब पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है और पति महोदय कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस गए हैं। 

पहली पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन पति बेवफा निकला। पति ने उसे दो बच्चों के साथ छोड़ दिया। पहली पत्नी ने दूसरी महिला को पाकिस्तानी जासूस भी बताया है और कहा है कि  दूसरी महिला अवैध रूप से भारत आई थी।

इस पूरे मामले में तीन किरदार हैं। पाकिस्तान के लाहौर की महविश (33), पीथिसर, चूरू का रहमान (35) और फरीदा बानो (29)। सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मिलने वाले रहमान और महविश ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया। इसके बाद महविश ने सऊदी अरब में रहमान से निकाह किया। फिर महविश अपने ससुराल वालों से मिलने चूरू पहुंची। उनका निकाह दो साल पहले हुआ था।

रहमान फिलहाल कुवैत में हैं, जबकि महविश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं। महविश के अपने ससुराल पहुंचते ही घर में बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ गया कि फरीदा बानो ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज करा दी। फरीदा की शादी 17 मार्च 2011 को रहमान खान से हुई थी और उनकी एक 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है। फरीदा ने अपने पति पर तीन तलाक का भी आरोप लगाया। फरीदा ने अपने और अपने बच्चों को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। 

Web Title: love with Pakistani woman on social media married through video conferencing Rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे